11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Interruption of work विधायक मदन दिलावर के खिलाफ राजकार्य में बाधा व न्यास में कब्जा करने का मामला दर्ज

Interruption of work: कोटा. नगर विकास न्यास सचिव की रिपोर्ट पर रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर सहित अन्य लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधाए न्यास सचिव कार्यालय में कब्जा कर अनधिकृत रूप से कार्यालय समय समाप्त होने के उपरांत जमे रहना व न्यास कर्मचारियों को धमकाने के मामले में जवाहर नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

2 min read
Google source verification
 विधायक मदन दिलावर अनधिकृत रूप से न्यास सचिव कार्यालय में कब्जा कर रात्रि में अपने साथियों के साथ रात्रि विश्राम करते हुए।

Interruption of work विधायक मदन दिलावर के खिलाफ राजकार्य में बाधा व न्यास में कब्जा करने का मामला दर्ज

Interruption of work: कोटा. नगर विकास न्यास सचिव की रिपोर्ट पर रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर सहित अन्य लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधाए न्यास सचिव कार्यालय में कब्जा कर अनधिकृत रूप से कार्यालय समय समाप्त होने के उपरांत जमे रहना व न्यास कर्मचारियों को धमकाने के मामले में जवाहर नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

Read More:Video: नाबालिग छात्रा हत्याकाण्ड का खुलासा, एसपी केसर सिंह शेखावत की जुबानी...

न्यास के उप सचिव की रिपोर्ट लेकर न्यास की सहायक अभियंता ज्योती रानी वर्मा व निजी सचिव कौशल किशोर ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार दोपहर 12.30 बजे राजगंजमंडी विधायक मदन दिलावर, नितिन धारवाल, रेखा यादव, धनराज चेची, सोनू भील, भगवती महावर, राजेन्द्र मेहरा, पवन दिलावर, राजेन्द्र नागर, काली चौहान, रामलाल टटवाडिय़ा, राकेश रेगर आंवली रोजड़ी निवासी सहित अन्य 10-15 लोग न्यास कार्यालय आए और सचिव से मिलने की जिद करने लगे। उन्हें बताया कि सचिव राजकार्य के लिए जयपुर गए हैं। उसके बाद वे आग बबूला हो गए और सचिव कार्यालय में अनधिकृत रूप से धरना देकर बैठक गए। शाम 6 बजे कार्यालय समय समाप्त होने पर निजी सचिव कौशल किशोर ने सचिव कार्यालय बंद करने की बात कही तो उन्होंने धमकाते हुए उसे बाहर निकाल दिया और रजाई गद्दे मंगवाए और खाना भी मंगवा लिया। रात्रि में अनधिकृत रूप से न्यास सचिव के चैम्बर में ही विधायक सहित अन्य लोग सो गए और रात 1.30 बजे न्यास सचिव के चैम्बर से चले गए। रिपोर्ट में यह भी लिखा कि विधायक राज्य कर्मचारियों पर अनधिकृत रूप से दबाव बनवाकर कार्य करने को मजबूर कर रहे थेए अपशब्द कह रहे थे। न्यास ने पूरे घटनाक्रम की वीडियो रिकॉडिंग पुलिस को दी है।

Read More: Kota Mandi: 23 फरवरी 2022 : सोयाबीन, सरसों व धनिया में तेजी रही

थानाधिकारी रामकिशन ने बताया कि न्यास उपसचिव की रिपोर्ट पर धारा 143, 448, 353 में मामला दर्ज किया है। मामले में विधायक मदन दिलावर होने से अनुसंधान के लिए जांच सीआईडी सीबी जयपुर को भेजी जाएगी।