16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE Result: 10वीं में कम नंबर आने पर बिहार के स्टूडेंट ने किया सुसाइड, कोटा में मां के साथ रह रहा था छात्र

Kota Student Commits Suicide: कोटा में बुधवार को दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई, जहां 10वीं कक्षा के छात्र ने बोर्ड परीक्षा में कम नंबर आने पर आत्महत्या कर ली।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Nirmal Pareek

May 14, 2025

Kota student commits suicide

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: AI जेनरेटेड)

Kota Student Commits Suicide: राजस्थान के कोटा में बुधवार को दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई, जहां 10वीं कक्षा के छात्र ने बोर्ड परीक्षा में कम नंबर आने पर आत्महत्या कर ली। छात्र को 61 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे, जिससे वह बेहद निराश था। घटना जवाहर नगर थाना क्षेत्र की है।

बता दें, छात्र अनिकेश (16) पुत्र प्रभात कुमार, मूल रूप से बिहार का रहने वाला था और बीते एक साल से कोटा में अपनी मां के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा था। मामला कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र का है।

रिजल्ट के बाद खुद को कमरे में किया बंद

परिवार वालों के अनुसार सीबीएसई 10वीं बोर्ड का परिणाम सोमवार दोपहर को आया था। रिजल्ट देखने के बाद अनिकेश बेहद शांत हो गया और खुद को कमरे में बंद कर लिया। जब काफी देर तक बाहर नहीं आया तो मां ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा खोलने पर वह पंखे से लटका मिला। आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

कोई कार्रवाई नहीं चाहता परिवार

अनिकेश के पिता गया (बिहार) में सशस्त्र सीमा बल (SSB) में तैनात हैं, जबकि उसकी मां कोटा में बेटे के साथ रहती थीं।
परिजनों का कहना है कि छात्र रिजल्ट आने के बाद से ही अवसाद में था। जांच अधिकारी एसआई गोपाल लाल ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिवार ने किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से इनकार किया है।

आवश्यक है भावनात्मक समर्थन

बताते चलें कि इस दुखद घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अकेले अंक जीवन की सफलता या असफलता का पैमाना नहीं हो सकते। बच्चों पर पढ़ाई का दबाव, सामाजिक अपेक्षाएं और मानसिक स्वास्थ्य की अनदेखी इस तरह की घटनाओं को जन्म देती हैं।

यह भी पढ़ें : अजमरे से जम्मू जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का बदला नाम, इस विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल पर रखा नया नाम; जानें क्या?