
कोटा. निजी बिजली कंपनी सीईएससी के मीटर रीडर ने नम्रता आवास निवासी एक उपभोक्ता के घर जाकर बुधवार को 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।
उपभोक्ता ने इस मामले में सीईएससी के सीओओ एस.पॉल मजूमदार से शिकायत की है।
उपभोक्ता नम्रता आवास विकास समिति अध्यक्ष चेतन पुरसवानी ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 2.30 बजे वह घर पर सो रहे थे।
तभी मीटर रीडर उसके दो अन्य साथियों के साथ आया और घंटी बजाई। मीटर देखा और पुरसवानी से बोला, इसमें जितनी रीडिंग आ रही है, उस हिसाब से तो अब जो बिल आएगा वह 70 हजार रुपए का है।
यदि बिल 5 हजार रुपए तक ही रखना है तो 20 हजार रुपए दे दो, वह सब ठीक कर देगा। पुरसवानी ने कंपनी के सीआेओ मजूमदार को दी शिकायत में मीटर रीडर का नाम व मोबाइल नम्बर भी दिया है।
मजूमदार ने बताया कि इस तरह की शिकायत मिली है। इसकी जांच करवाई जा रही है। यदि शिकायत सही पाई गई तो मीटर रीडर के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
