17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Air Pollution Side Effects: सिर्फ सांस नहीं, पेट और दिल भी खराब कर रही है गंदी हवा! नई स्टडी का खुलासा

Air Pollution Side Effects: खराब हवा और बढ़ता AQI सिर्फ फेफड़ों ही नहीं, बल्कि गट और दिल की सेहत को भी नुकसान पहुंचा रहा है। UCLA की नई रिसर्च बताती है कि अल्ट्राफाइन प्रदूषण कण गट बैक्टीरिया बिगाड़कर हार्ट डिजीज का खतरा बढ़ाते हैं। पूरी रिपोर्ट पढ़ें।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Dimple Yadav

Dec 17, 2025

Air Pollution Side Effects

Air Pollution Side Effects (photo- freepik)

Air Pollution Side Effects: अब तक हम यही जानते थे कि खराब हवा फेफड़ों और दिल को नुकसान पहुंचाती है, लेकिन अब एक नई रिसर्च ने साफ कर दिया है कि हवा में मौजूद बेहद बारीक प्रदूषक कण (Ultrafine Particles) हमारे पेट यानी गट को भी गंभीर रूप से प्रभावित करते हैं। अमेरिका की UCLA Health की इस स्टडी ने बताया है कि ऐसे कण गट बैक्टीरिया को बिगाड़कर दिल की बीमारी का खतरा कई गुना बढ़ा सकते हैं।

रिसर्च में क्या सामने आया?

Environment International में प्रकाशित इस अध्ययन में वैज्ञानिकों ने चूहों पर 10 हफ्तों तक प्रयोग किया। कुछ चूहों को साफ हवा में रखा गया, जबकि कुछ को हफ्ते में तीन दिन, रोज छह घंटे तक प्रदूषित हवा में सांस लेने दी गई। नतीजे हैरान करने वाले थे। जिन चूहों ने गंदी हवा में सांस ली, उनकी आंतों के बैक्टीरिया में बड़ा बदलाव देखने को मिला। साथ ही, उनके दिल की नसों में फैट जमा होने लगा, जिसे एथेरोस्क्लेरोसिस कहा जाता है। इसके अलावा लिवर में ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस बढ़ा और शरीर की कोशिकाओं में तनाव के संकेत भी मिले।

गट और दिल का कनेक्शन कैसे जुड़ा?

इस स्टडी के लीड लेखक डॉ. जीसस अराउजो के अनुसार, हवा की गंदगी सिर्फ दिल और फेफड़ों तक सीमित नहीं है। यह गट माइक्रोबायोम को बिगाड़कर लिवर पर दबाव डालती है और दिल की बीमारी को तेज कर देती है। आसान शब्दों में कहें तो जब गट बैक्टीरिया बिगड़ते हैं, तो शरीर में सूजन और तनाव बढ़ता है, जिसका सीधा असर दिल की नसों पर पड़ता है।

भारत का AQI और बढ़ता खतरा

अगर इस रिसर्च को भारत की स्थिति से जोड़ें, तो चिंता और बढ़ जाती है। देश के कई बड़े शहरों में AQI (Air Quality Index) अक्सर खराब से लेकर गंभीर श्रेणी में रहता है। दिल्ली, पटना, कानपुर, लखनऊ जैसे शहरों में सर्दियों के समय AQI 300-400 तक पहुंच जाता है। इसका मतलब है कि यहां रहने वाले लोग रोजना अल्ट्राफाइन कणों को सांस के जरिए शरीर में ले रहे हैं, जो धीरे-धीरे पेट, लिवर और दिल तीनों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

सिर्फ खांसी नहीं, अंदरूनी बीमारियों की जड़ है प्रदूषण

खराब हवा का असर तुरंत दिखाई नहीं देता, लेकिन यह चुपचाप शरीर के अंदर तबाही मचाती है। पहले गट सिस्टम कमजोर होता है, फिर मेटाबॉलिज्म बिगड़ता है और आखिरकार दिल की गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।