कोटा. बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के देवली अरब रोड स्थित बालाजी आवास द्वितीय निवासी एक महिला की बहादुरी के कारण चेन लुटेरे को उलटा पांव भागना पड़ा। चेन स्नेचर ने महिला का मंगलसूत्र झपट लिया, लेकिन महिला ने झाडू से उसकी खूब धुनाई की और उसके हाथ से मंगलसूत्र छीन लिया। झाडू की मार पडऩे के कारण लुटेरा उल्टे पांव भागा और दूर खड़े उसके साथी के साथ बाइक से रफूचक्कर हो गया। मामला गुरुवार सुबह का है।जानकारी के अनुसार बालाजी आवास द्वितीय निवासी मनोज पंत के मकान में किराये से मनीषा व उसका परिवार रहता है। मनीषा गुरुवार सुबह सुबह पौने नौ बजे करीब घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी। इसी दौरान बाइक पर दो बदमाश हेलमेट लगाकर उसके पास से गुजरे। कुछ दूर उन्होंने बाइक को रोका। बाइक से एक बदमाश उतरा और पैदल मनीशा की तरफ आया। मनीषा उस वक्त झाड़ू लगा रही थी। बदमाश मनीषा के पास पहुंचा और गले से मंगलसूत्र तोड़ लिया। अचानक हुई घटना से महिला एक बार तो डर गई, लेकिन उसने तुरंत झाड़ू से बदमाश पर ताबड़तोड़ वारकर पिटाई करना शुरू कर दिया और बदमाश से मंगलसूत्र छीन लिया। झाडू की पिटाई से घबराया बदमाश उल्टे पांव दौड़ा और उसके साथी के साथ बाइक से रफूचक्कर हो गया। वारदात पास ही मकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। हालांकि पिटाई के दौरान महिला के पैर में चोट लगी। परिजन उसे अस्पताल लेकर गए और उपचार कराया।
पड़ोसी पकडऩे दौड़ा पर हाथ नहीं लगे बदमाश
महिला के शौर मचाने पर पड़ोस में रहने वाला हिम्मत सिंह अपने घर से दौडकऱ बाहर निकले और लुटेरों को पकडऩे की कोशिश की, काफी दूर निकल जाने के कारण वह हाथ नहीं आए। सूचना मिलने पर बोरखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मौका मुआयना किया और आसपास के घरों के सीसीटीवी देखे। पास के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में सारा घटनाक्रम कैद हो गया।