31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Alert : खतरे के निशान से ऊपर बह रही चम्बल, गांधी सागर में एक दिन में आया 8 फीट पानी

गांधी सागर बांध के 10 गेट खोले, कोटा से धौलपुर तक अलर्ट जारी

Google source verification

मध्यप्रदेश और राजस्थान में रविवार को भी भारी बारिश का दौर जारी रहा। मध्यप्रदेश में चम्बल व अन्य सहायक नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। चम्बल नदी में पानी की जोरदार आवक के चलते सबसे बड़े गांधी सागर बांध में एक ही दिन में 8 फीट पानी आ गया। शनिवार सुबह 8.30 बजे तक गांधी सागर का लेवल 1301.61 फीट था, जो रविवार शाम 5.30 बजे तक 1309.28 फीट हो गया। इसके चलते 7 स्लूज व 3 क्रेस्ट गेट खोलकर 2 लाख 14 हजार 194 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है, जबकि 4 लाख 40 हजार 852 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है।

कोटा के जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता भारतरत्न गौड़ ने बताया कि राजस्थान के राणा प्रताप सागर बांध को भरा जाएगा। वहां अभी 1145.40 फीट भराव है, जबकि इसकी भराव क्षमता 1157.50 फीट है। अभी यह 12 फीट खाली है। इधर, राणा प्रताप सागर बांध में सोमवार सुबह 8.30 बजे तक गेट खोलने की संभावना है। इसके चलते अलर्ट जारी कर दिया है। राणा प्रताप सागर बांध का पानी जवाहर सागर व कोटा बैराज से होकर निकाला जाएगा। इसके चलते कोटा से धौलपुर तक अलर्ट जारी कर दिया है। निचले इलाकों को सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं। कोटा बैराज का एक गेट खोलकर 25 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।

झालावाड़ जिले में हो रही लगातार बारिश से कालीसिंध बांध के 5 गेट 4 मीटर खोलकर 73185 क्यूसेक तथा भीमसागर बांध का एक गेट खोलकर 800 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही।