20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Chambal River Front: चम्बल माता की आरती व भव्य आतिशबाजी …देखिए लाइव वीडियों

Chambal River Front: राजस्थान की एक मात्र सदानीरा चम्बल नदी के आंचल में हैरिटेज रिवर फ्रंट का मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने लोकार्पण किया। इसके बाद शाम को चम्बल माता की भव्य प्रतिमा का अतिथियों ने बदन दबाकर अनावरण किया।

Google source verification

Chambal River Front: राजस्थान की एक मात्र सदानीरा चम्बल नदी के आंचल में हैरिटेज रिवर फ्रंट का मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने लोकार्पण किया। इसके बाद शाम को चम्बल माता की भव्य प्रतिमा का अतिथियों ने बदन दबाकर अनावरण किया। मूर्ति के अनावरण तेज बारिश के बीच किया गया। इस दौरान भव्य आतिशबाजी भी की गई।

लोकार्पण के बाद अतिथि ई-कार्ट में सवार होकर चम्बल रिवर फ्रंट का अवलोकन करने निकले। इस दौरान चीफ आर्किटेक्ट अनूप भरतरिया ने अतिथियों को रिवर फ्रंट को मोन्यमेंट्स के बारे में जानकारी देते चल रहे थे। शाम को अतिथियों ने चम्बल के दूसरे किनारे पर पर रिवर फ्रंट का अवलोकन किया। शाम को 8 बजे करीब बारिश के बीच चम्बल माता की प्रतिमा का बदनदबाकर अनावरण किया गया और चम्बल माता की आरती की गई। इस मौके पर विधासभा अध्यक्ष सीपी जोशी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, उद्योग मंत्री शकुंतला रावत , शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला सहित आयोगों के अध्यक्ष व पूर्व विधायक सहित कोटा शहर के कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।