7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेता और भ्रष्टाचार पर जब फूटा गुस्सा, कविताओं की जगह चलने से बची तलवार

नए दौर की में कविता में आए बदलाव पर कैसे धड़कती हैं वीर रस के कवियों की धड़कनें, करते हैं जानने की कोशिश।

2 min read
Google source verification
Poet Vineet Chauhan, Poet Vineet Chauhan Exclusive interview, Kota Dussehra kavi sammelan, Kota Dussehra Fair, Kota Dussehra Fair, Kota Imperial Dussehra Fair, Dussehra in Kota, Rajasthan Patrika, Kota Patrika, 124th Dussehra Fair in Kota, Patrika News, Kota News, of kota Dussehra Fair, Kota royal Dussehra, Cultural Journey of Kota Dussehra

Change in Poems by vineet chauhan

नई करवट ले रहे देश में साहित्य सृजन की दशा और दिशा की टोह लेने को 'राजस्थान पत्रिका' ने बिताए कुछ पल कोटा दशहरा मेले में शनिवार रात अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में शिरकत करने आए ख्यातनाम कवियों में से चुनिन्दा के साथ।

Read More: जिसमें हो दुनिया बदलने का माद्दा वही है असली कविता...

'रौद्र' में बदल गया 'वीर' रस

वीर या ओज रस की कविताओं में काफी बदलाव आ गया है। बड़ा यह कि अब 'ओज' का स्थान 'रौद्र' ने ले लिया है। गुस्सा है, पीड़ा है जो मंच से बोलती है। इसे कविता की गिरावट भी कह सकते हैं। यह कहना है। कवि सम्मेलन में ही शिकरत करने आए ओज रस के ख्यातनाम कवि विनीत चौहान का। उन्होंने भी 'पत्रिका' से साहित्य जगत के पड़ाव साझा किए। वे पीड़ा के साथ कहते हैं, अब कविताओं में साहित्य को नहीं मनोरंजन को ढूंढा जा रहा है, रचनाकार, कवि भी वही लिख रहा है जो लोगों को रास आ रहा है।

Read More: दुल्हन से सजे शहर के बाजार, खत्म हुआ खरीदारों का इंतजार

वक्त के साथ बदली कविता

कविता का रूप 'सत्यम शिवम् सुंदरम' जैसा होना चाहिए लेकिन वक्त के साथ कविताएं बदल गई हैं। कारण दिनभर की ऊब के बाद व्यक्ति मनोरंजन के कुछ पल चाहता है, वह इन कविताओं में मिल जाता है। कवि विनीत का मानना है कि जब तक देश में भ्रष्टाचार, आतंकवाद रहेगा और नेता रहेंगे, इसी तरह की कविताओं का दौर रहेगा। लेकिन वे नसीहत भरे अंदाज में कहते हैं कि कविता का अपना मर्म और कवि का धर्म होता है, इसे कवि समझे। कविता जब मूकाभिनय व नाटक बनती है तो दर्द होता है।

Read More: लड़खड़ाया यातायात, जाम से जूझा कोटा शहर

जिसने चंबल पार की समझो तर गया...

चौहान ने बताया कि उनका कोटा से गहरा नाता है। यहां के श्रोता कवियों की परीक्षा लेते हैं जो सफल हो जाता है, वह तर जाता है। जिसने चंबल पार कर ली, समझो सब कुछ पार कर लिया।

Read More: वाहन खरीदने से पहले देखिए राशि का रंग, बरसेगा सौभाग्य

न जाने कहां खो गए रस

देवास से आए कवि शशिकांत ने भी कुछ पल 'पत्रिका' को दिए। आरटीडीसी की होटल में कवि सम्मेलन की तैयारी के दौरान संक्षिप्त बातचीत में शशिकांत यादव ने कहा कि जैसे हिन्दी का सरलीकरण हो रहा है, वैसे ही कविताओं का सरलीकरण हो रहा है। कविता वही है जो सीधे सपाट शब्दों में श्रोताओं पर छाप छोड़ सके।

Read More: सस्ती हुई चिट्ठी, 11 लाख मंहगी आएगी चीज बड़ी मस्त-मस्त

प्रयोग का दौर चल रहा

वीर रस के कवि शशिकांत ने कहा कि आज प्रयोग का दौर है और इसमें कविताएं भी परवान चढ़ रही है। वे मानते हैं कि प्रयोग जरूरी भी हैं। कुल नौ रस हैं लेकिन कविताओं में सिर्फ तीन रस रह गए हैं। आज के दौर में हास्य, वीर और शृंगार रस की कविताएं ही ज्यादा हो रही हैं। इनको सुनने वाले, चाहने वाले ज्यादा हैं। बाकी रस मानो कविताओं से गुम ही हो गए। न ही इनके वाचन करने वाले दिख रहे न ही श्रोता। वक्त की मांग के अनुरूप ही कविताएं लिखी और पढ़ी जा रही हैं। शशिकांत ने दशहरे की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा की कोटा का दशहरा में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में शिरकत करना अपने आप में गौरव की बात है।