
चारभुजा को मिला पहला जनता क्लिनिक
रावतभाटा. चारभुजा-झालरबावड़ी की 10 हज़ार की आबादी को घर के पास स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी ने बुधवार शाम को जनता क्लिनिक का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने विधायक का आभार जताते हुए उनका नागरिक अभिनन्दन किया। इस अवसर पर बिधूड़ी ने कहा हमारा मकसद जनता को उसके घर के पास इलाज़ मिले। उसे बड़े अस्पतालों के धक्के और लाइन में नहीं लगना पड़े, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए जनता क्लिनिक की शुरुआत की। जनता क्लिनिक का काम बड़ा है। उपखण्ड में इस योजना के तहत और क्लिनिक खोले जाएंगे।
निशुल्क दवा दी, पूछा कैसा है अस्पताल
विधायक बिधूड़ी ने जनता क्लिनिक शुभारम्भ पर एक महिला रोगी को चिकित्सक द्वारा लिखी दवा स्वयं दी और महिला से पूछा कैसा है जनता का अस्पताल। महिला ने विधायक का आभार जताया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष दीपिका तिल्लानी, सरपंच चतरभुज भील, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मोडूलाल पुरोहित, पार्षद ज्योति पारेता, वंदना शर्मा, इकाई अध्यक्ष अजय सोनी, हनुमान मिश्रा, सुभाष नंदवाना, प्रेम मेहरा, राजकुमार चौधरी, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल जाटव समेत जनता क्लिनिक का स्टाफ मौजूद रहा।
अन्य अस्पतालों की तरह मिलेगी सुविधा
जनता क्लीनिक में पीएचसी और सीएचसी की तरह मरीजों को इलाज मिल सकेगा। इन जनता क्लिनिकों पर प्राथमिक उपचार से लेकर दवा वितरण और कुछ आवश्यक जांच भी हो सकेगी। क्लिनिक में एक डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ, सहयोगी और फार्मासिस्ट नियुक्त रहेगा।
जनता क्लीनिक पर एक चिकित्सक, 2 नर्सिंगकर्मी, 1 फार्मासिस्ट, 1 एएनएम, 1 सपोर्टिंग स्टॉफ व 1 स्वीपर की नियुक्ति की गई है। यहां हीमोग्लोबिन, मलेरिया, डेंगू, ब्लड शुगर, वीडीआरएल रेपिड टेस्ट, एचआईवी व यूरिन संबंधी विभिन्न जांच व दवाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही आमजन को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है।
Published on:
29 Jun 2023 01:12 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
