कोटा. हैरिटेज चंबल रिवर फ्रंट पर लोगों के घुमने के गोल्फ कार्ट तैयार हो चुकी हैं, वहीं शीघ्र ही टायर माउंटेन ट्रेन भी यहां पहुंच जाएगी, वहीं चंबल में बोट से डे-नाइट दोनों तरह की सफारी की जा सकेगी। इससे यहां अधिक संख्या में पर्यटकों के आने पर भी उन्हें घूमने के लिए वाहनों की कमी महसूस नहीं होगी।
यूआईटी अधिकारियों ने बताया कि चंबल रिवर फ्रंट के पूर्वी व पश्चिमी किनारे पर दस-दस गोल्फ कार्ट मौजूद रहेगी। एक कार्ट में 8 से 10 लोग बैठकर चंबल रिवर फ्रंट घूम सकेंगे। इसके अलावा यहां लोगों को घुमाने के लिए चार टायर माउंटेन ट्रेन भी मंगवाई जा रही है। कोटा में यह पहली टायर माउंटेन ट्रेन होगी। इसमें जेसीबी की चैन की जगह टायर का चैन होगी। इससे रिवर फ्रंट के फर्श को कोई नुकसान नहीं होगा। रिवर फ्रंट के हर किनारे पर दो-दो टायर माउंटेन ट्रेन में तीन-तीन डिब्बे होंगे। इसमें बैठ कर भी पर्यटक चंबल रिवर फ्रंट के नजारों का मजा ले सकेंगे। इसके अलावा दर्शक पैदल भी चंबल रिवर फ्रंट पर घूम सकेंगे। इसके अलावा पर्यटकों की संख्या के हिसाब से ई-व्हीकल्स की संख्या कम ज्यादा की जा सकेगी।
2 क्रूज और 20 बोटों का किया जाएगा संचालन
यूआईटी विशेषाधिकारी आरडी मीणा ने बताया कि रिवर फ्रंट पर कोटा बैराज से लेकर नयापुरा पुलिया से पहले बनाए गए एनीकट तक पहले चरण में 20 बोटों का संचालन किया जाएगा। पर्यटकों के बढ़ने पर बोटों की संख्या बढ़ा कर 30 तक की जा सकेगी। इसके साथ ही यहां एक क्रूज का संचालन भी किया जाएगा, जबकि दूसरी क्रूज को कोटा बैराज की अपस्ट्रीम (बांध के भराव क्षेत्र) में चलाने की योजना है।
शुरुआत से रहेगी भीड़
अधिकारियों का मानना है कि चंबल रिवर फ्रंट शुरू होने के साथ ही यहां भारी भीड़ उमड़ेगी। कुछ ही दिनों में मौसम सर्द होने लगेगा। ऐसे में रात के साथ दिन में भी चंबल रिवर फ्रंट देखने वालों का तांता लगा रहेगा। इसके लिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे है।