
पूजा गायतोंडे
नगर निगम कोटा की ओर से आयोजित राष्ट्रीय दशहरा मेला 2017 के तहत श्रीनाथपुरम स्थित यूआईटी ऑडिटोरियम में शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम एक शाम डॉक्टरों के नाम सुर तरंग की प्रस्तुति का। पूजा के साथ सह कलाकारों ने भी दमदार संगत की। शुरुआत ताल चौताल से करते हुए पंचपरमेश्वर की आराधना की। इसके बाद लंका विजय परण झूलना परण हनुमत विजय परण, गुरु स्वामी पागलदास वंदना, तिहाइयों से ओतप्रोत रैला आदि प्रस्तुत कर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। पूजा गायकोंडे ने श्रोताओं की फरमाइश पर मांड गायन व गजलों की प्रस्तुति दी।
Read More:यात्रीगण कृपया ध्यान देंः दिल्ली, पटना और झालावाड़ के लिए दीपावली पर चलेंगी 3 स्पेशल ट्रेन
बिखरी स्वर लहरियां
किशोरसागर तालाब का सौन्दर्य, जगमग रोशनी, और सात अजूबों की खूबसूरती। इन सभी के बीच संगीत की धुन, जवांई राजा का स्वागत और सजीली बारात। 'मेला दशहरा एडवेंचर फेस्टिवलÓ के तहत शुक्रवार को शाम सेवन वंडर्स परिसर में कुछ इसी तरह की छठा बिखरी सांस्कृतिक संध्या में। पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन और नगर विकास न्यास की ओर से आयोजित सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने मनभावन प्रस्तुतियां देकर मंत्रमुग्ध कर दिया। तीज-त्यौहार और रीति-रिवाजों को कलाकारों ने मंच से प्रस्तुत किया। कुणाल गंधर्व ने 'एक बार आओ जी जवांई जी पावणा' सरीखे गीतों की पैरोडी पर बारात के आगमन से बेटी की विदाई की रस्म को नृत्य के माध्यम से दिखाया।
हरिया लोकनृत्य ने मोहा
बारां जिले के हरकेश सिंह के दल ने सहरिया लोकनृत्य की प्रस्तुति देकर हाड़ौती की सांस्कृतिक परम्परा की मनमोहक प्रस्तुति दी। एडवेंचर गतिविधियों में हॉट एयर बैलून में बैठकर खुले आसमान से सेवन वंडर्स के स्वरूप एवं किशोर सागर के सौन्दर्य को निहारा। यहां हॉर्ट एयर बैलून के ब्लॉक में यूआईटी चैयरमेन रामकुमार मेहता, कोटा नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश बिरला समेत अन्य कई लोगों ने उड़ान भरी। इस अवसर पर उप सचिव नगर विकास न्यास कीर्ति राठौड़, उपनिदेशक मधुसूदन शर्मा सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।
Published on:
07 Oct 2017 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
