6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राग छेड़ा शास्त्रीय संगीत का मृदंग की थाप के साथ

देश-विदेश में प्रस्तुतियां दे चुकी मुम्बई की पूजा गायतोंडे के शास्त्रीय गायन ने रसिक श्रोताओं को संगीत के समन्दर में डुबो दिया।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

ritu shrivastav

Oct 07, 2017

UIT Auditorium, Classical Singing, Puja Gaitonde, Musical presentation, Hariyana folk dance, Music Fest, German Tourists in Kota,  Foreign Tourists, Kota Dussehra Fair-2017, Rajasthan Patrika, Kota Patrika, 124th Dussehra Fair in Kota, Patrika News, Kota News, Dussehra Adventure Festival

पूजा गायतोंडे

नगर निगम कोटा की ओर से आयोजित राष्ट्रीय दशहरा मेला 2017 के तहत श्रीनाथपुरम स्थित यूआईटी ऑडिटोरियम में शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम एक शाम डॉक्टरों के नाम सुर तरंग की प्रस्तुति का। पूजा के साथ सह कलाकारों ने भी दमदार संगत की। शुरुआत ताल चौताल से करते हुए पंचपरमेश्वर की आराधना की। इसके बाद लंका विजय परण झूलना परण हनुमत विजय परण, गुरु स्वामी पागलदास वंदना, तिहाइयों से ओतप्रोत रैला आदि प्रस्तुत कर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। पूजा गायकोंडे ने श्रोताओं की फरमाइश पर मांड गायन व गजलों की प्रस्तुति दी।

Read More:यात्रीगण कृपया ध्यान देंः दिल्ली, पटना और झालावाड़ के लिए दीपावली पर चलेंगी 3 स्पेशल ट्रेन

बिखरी स्वर लहरियां

किशोरसागर तालाब का सौन्दर्य, जगमग रोशनी, और सात अजूबों की खूबसूरती। इन सभी के बीच संगीत की धुन, जवांई राजा का स्वागत और सजीली बारात। 'मेला दशहरा एडवेंचर फेस्टिवलÓ के तहत शुक्रवार को शाम सेवन वंडर्स परिसर में कुछ इसी तरह की छठा बिखरी सांस्कृतिक संध्या में। पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन और नगर विकास न्यास की ओर से आयोजित सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने मनभावन प्रस्तुतियां देकर मंत्रमुग्ध कर दिया। तीज-त्यौहार और रीति-रिवाजों को कलाकारों ने मंच से प्रस्तुत किया। कुणाल गंधर्व ने 'एक बार आओ जी जवांई जी पावणा' सरीखे गीतों की पैरोडी पर बारात के आगमन से बेटी की विदाई की रस्म को नृत्य के माध्यम से दिखाया।

Read More: राजस्थान की नंबर वन कोटा पुलिस का लूट प्लान जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

हरिया लोकनृत्य ने मोहा

बारां जिले के हरकेश सिंह के दल ने सहरिया लोकनृत्य की प्रस्तुति देकर हाड़ौती की सांस्कृतिक परम्परा की मनमोहक प्रस्तुति दी। एडवेंचर गतिविधियों में हॉट एयर बैलून में बैठकर खुले आसमान से सेवन वंडर्स के स्वरूप एवं किशोर सागर के सौन्दर्य को निहारा। यहां हॉर्ट एयर बैलून के ब्लॉक में यूआईटी चैयरमेन रामकुमार मेहता, कोटा नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश बिरला समेत अन्य कई लोगों ने उड़ान भरी। इस अवसर पर उप सचिव नगर विकास न्यास कीर्ति राठौड़, उपनिदेशक मधुसूदन शर्मा सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।