राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने कोटा आए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोटा में चम्बल नदी पर बन रहे रिवरफ्रंट को देख अभिभूत हो गए। उन्होंने कहा कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा को चमका दिया है। रिवरफ्रंट का पहली बार खूबसूरत नजारा देखकर गहलोत गद्गद हो गए और बोले यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कमाल कर दिखाया है। कोटा की सूरत बदल दी है। सीएम और यूडीएच मंत्री काफिले के साथ रूट का जायजा लेते हुए चम्बल रिवरफ्रंट पहुंचे थे।
उन्होंने कहा कि कोटा में दुनिया का पहला हेरिटेज रिवर फंट बन रहा है। अब कोटा विश्व के पर्यटन के मानचित्र पर भी उभर कर सामने आएगा। सीएम ने कहा कि मैं पिछले 50 साल जब से एनएसयूआई में था तब से कोटा आ रहा हूं। ऐसा कोटा पहली बार देख रहा हूं। उस वाले कोटा और आज के कोटा में रात-दिन का अंतर दिख रहा है। यह धारीवाल की बहुत बड़ी उपलब्धि है।