कोटा . शहर में कोचिंग छात्रों के खुदकुशी करने के मामले थम नहीं रहे हैं। सोमवार को कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के लैण्डमार्क सिटी में एक हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र ने खुदकुशी कर ली। छात्र के पास सुसाइड नोट मिला है।
थानाधिकारी गंगासहाय शर्मा के अनुसारए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज निवासी रणजीत ;22द्ध फ्रेंड्स हॉस्टल में रह रहा था। वह नीट की तैयारी कर रहा था। सोमवार शाम को पिता रविमाल हॉस्टल पहुंचे। दरवाजा खटखटाया तो कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। इस पर कुछ छात्र पास के कमरे की बालकनी से होते हुए रणजीत के कमरे तक गए। पीछे के दरवाजे को तोड़ा तो रणजीत मृत मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। थानाधिकारी ने बताया कि छात्र के कमरे से सुसाइड नोट मिला है। उसमें आध्यात्मिक बातें लिखी हुई हैं। देवी.देवताओं का जिक्र है। छात्र ने खुदकुशी क्यों की हैए इसका पता नहीं चला है। रणजीत ने एक दिन पहले ही फोन पर मां से बात की थी। सोमवार शाम को पिता कोटा पहुंचे।
एक माह में दूसरी खुदकुशी दो ने किया प्रयास
इस माह में ही कोचिंग छात्र की खुदकुशी करने का यह दूसरा मामला है। 24 जनवरी को बरेली निवासी छात्र अनिकेत सिंह ने खुदकुशी की थी। 18 को बिहार के चम्पारण निवासी मयंक ने हॉस्टल में ही अपने कमरे में स्वयं पर थिनर डालकर आग लगा ली थी। वह गंभीर रूप से झुलस गया था। 29 जनवरी को महाराष्ट्र निवासी 16 वर्षीय कोचिंग छात्र ने हास्टल की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी थी। वह अस्पताल में भर्ती है।