कोटा. कोटा में कोचिंग छात्रों के खुदकुशी करने के मामले थम नहीं रहे हैं। लगातार छात्र पढ़ाई के दबाव में आकर अपनी जान दे रहे हैं। कुन्हाड़ी क्षेत्र के एक हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रहे एक और छात्र ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें परिजनों से क्षमा मांगी है तथा पढ़ाई का दबाव का जिक्र किया है। शुक्रवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा।
थानाधिकारी गंगासहाय शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के सजावन गांव निवासी अभिषेक यादव (17) ने खुदकुशी की है। वह अपने कमरे मेंं संदिग्ध हालात में मृत मिला। हॉस्टल मालिक की सूचना पर मौके पर पहुंचे तथा शव को मोर्चरी में रखवाया। परिजनों को सूचना दी गई। शुक्रवार सुबह परिजन कोटा पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।
सुसाइड नोट में पढ़ाई के दबाव का जिक्र
अभिषेक यादव ने सुसाइड नोट में पढ़ाई का दबाव होने का जिक्र किया है। उसने परिजनों ने क्षमा मांगी है। लिखा कि वह नीट की तैयारी करने स्वयं कोटा आया था। लेकिन मैं आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। माता-पिता के लिए लिखा कि आपकी कोई गलती नहीं है। आपने तो मुझे खूब प्यार दिया है। मुझे क्षमा कर देना। वह अपनी मौत का स्वयं जिम्मेदार है। अभिषेक कोटा में 2 साल से नीट की तैयारी कर रहा था।
पूरी रात और दिन बंद रहा कमरा
हॉस्टल के छात्रों ने अभिषेक को बुधवार शाम को देखा था। उसके बाद नहीं देखा। संभवत: बुधवार शाम को ही उसने अपने कमरे में खुदकुशी कर ली। शाम से लेकर दूसरे दिन गुरुवार रात तक अभिषेक का कमरा बंद रहा। आसपास के छात्रों व हॉस्टल संचालक सुमित को कमरा बंद होने की जानकारी नहीं थी। गुरुवार रात ९ बजे करीब कोई छात्र ने हॉस्टल संचालक को बताया कि अभिषेक कमरा नहीं खोल रहा है। इसके बाद हॉस्टल संचालक ने कमरा देखा तो बंद मिला और खुदकुशी का पता चला। इसके बाद उसने पुलिस व परिजनों को सूचना दी।