कोटा. कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के कमला उद्यान में (student committed suicide in kota ) रहकर नीट की तैयारी कर रहे बिहार निवासी एक 16 वर्षीय कोचिंग छात्र ने बुधवार रात खुदकुशी कर ली। छात्र अपने कमरे मेंं संदिग्ध हालात में मृत मिला। पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों को सूचना दी गई है। परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगासहाय शर्मा ने बताया कि बिहार के नालंदा जिला के खोजपुरा निवासी १६ वर्षीय एक छात्र ने खुदकुशी की। छात्र कमला उद्यान में रेहान रेजीडेंसी में रह रहा था। वह एक महिने से कुन्हाडी स्थित एक कोचिंग में नीट कर तैयारी कर रहा था। थानाधिकारी ने बताया कि छात्र का किसी लडक़ी से प्रेम-प्रसंग था। उसके कमरे से लडक़ी के साथ प्रेम प्रसंग के संबंधित पत्र मिले हैं। छात्र के पिता को घटना की सूचना दे दी है। परिजनों के आने के बाद भी पोस्टमार्टम व आगे की कार्यवाही की जाएगी।