कोटा शहर की क्रेशर बस्ती में दिवाली के दौरान लक्ष्मी पूजन के समय घर में पांच फीट लम्बा कोबरा घुस गया। कोबरा को सामने देखकर घर के सदस्यों में हडक़ंप मच गया। बाद में स्नैक केचर को बुलाकर कोबरा को पकड़वाया गया।
जानकारी के अनुसार क्रेशर बस्ती में एक मकान में दिवाली पूजन के दौरान कोबरा प्रजाति का पांच फीट लम्बा सांप घुसा। दीवार के छेद से निकल कर कोबरा ने फन फैलाया तो परिजनों ने हडक़ंप मच गया। परिजन घर के बाहर भागे। इस दौरान कोबरा पूजा स्थल के ऊपर बनी तिबारी के यहां चला गया। परिजनों ने कोबरा को घर से निकालने का काफी प्रयास किया, लेकिन कोबरा भी डटा रहा।
आखिरकार परिजनों ने स्नैक केचर गोविन्द शर्मा को सूचित किया। गोविन्द शर्मा ने मौके पर पहुंच कर कोबरा को पकड़ा, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। गोविन्द के अनुसार सर्प को रेस्क्यू कर लाडपुरा के जंगल में छोड़ा गया है। त किया। गोविन्द शर्मा ने मौके पर पहुंच कर कोबरा को पकड़ा, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। गोविन्द के अनुसार सर्प को रेस्क्यू कर लाडपुरा के जंगल में छोड़ा गया है।