26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

अचानक विभागों को देखने पहुंचे जिला कलक्टर, मचा हडकंप

कोटा. कोटा के नवनियुक्त जिला कलक्टर डॉ.रविंद्र गोस्वामी सोमवार को कलक्ट्रेड परिसर िस्थत विभिन्न विभागों में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे, तो विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों में हडकंप मच गया। निरीक्षक के दौरान जिला कलक्टर ने एक-एक कर्मचारी से उनके काम के बारे में पूछा।जिला कलक्टर गोस्वामी ने निरीक्षण के दौरान कार्यालय के कक्षों में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रति सप्ताह शाखा प्रभारी साफ-सफाई की मॉनिटरिंग भी करेंगे।  

Google source verification

कोटा

image

Mukesh Sharma

Jan 08, 2024

कोटा. कोटा के नवनियुक्त जिला कलक्टर डॉ.रविंद्र गोस्वामी सोमवार को कलक्ट्रेड परिसर िस्थत विभिन्न विभागों में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे, तो विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों में हडकंप मच गया। निरीक्षक के दौरान जिला कलक्टर ने एक-एक कर्मचारी से उनके काम के बारे में पूछा।जिला कलक्टर गोस्वामी ने निरीक्षण के दौरान कार्यालय के कक्षों में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रति सप्ताह शाखा प्रभारी साफ-सफाई की मॉनिटरिंग भी करेंगे।

राजकाज पोर्टल से भेजो फाइल

उन्होंने शाखा प्रभारियों को निर्देश दिए कि जिन पत्रावलियों का पूर्व में निस्तारण किया चुका है या जिनकी अब आवश्यकता नहीं है। ऐसी पत्रावलियों को सूचीबद्ध करते हुए रिकॉर्ड रूम में जमा कराएं।

जिला कलक्टर ने कहा कि उच्चाधिकारियों के अनुमोदन व कार्यवाही के लिए सभी फाइलें राजकाज पोर्टल के जरिए भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने एनआईसी कक्ष, कलक्टर एवं एडीएम कार्यालय प्रकोष्ठों का निरीक्षण किया। उन्होंने एनआईसी कक्ष का भी निरीक्षण कर उनकी गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

सात दिन में तैयार करो मरम्मत के प्रस्ताव

जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान जिन कमरों में मरम्मत व जीर्णोद्धार की आवश्यकता है। ऐसे कक्षों के मरम्मत के प्रस्ताव सात दिवस में तैयार करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रस्तावों को जिला कलक्टर के माध्यम से सार्वजनिक निर्माण विभाग को भिजवाने के निर्देश दिए।इस दौरान एडीएम सिटी बृजमोहन बैरवा, एडीएम सीलिंग दिवांशु शर्मा, सूचना विज्ञान अधिकारी मुकेश झा, पीडब्ल्यूडी अधिकारी समेत अन्य मौजूद रहे।