कोटा. कोटा दक्षिण नगर निगम बोर्ड की शनिवार को हुई बजट बैठक में कार्यवाहक आयुक्त अम्बालाल मीना की कार्यशैली से खफा सत्ता पक्ष और विपक्ष के पार्षदों ने जोरदार हंगामा किया। बैठक में विधायक मदन दिलावर ने कहा कि यूडीएच मंत्री उत्तर निगम में ही काम करवाते हैं, रामगंजमंडी के वाडोZं पर कोई ध्यान नहीं देते हैं। एक भी पट्टा नहीं दिया गया है। इसका प्रतिवाद करते हुए कांग्रेस के पार्षद खड़े होकर जोरदार हंगामा करने लगे। पार्षद धनराज गुर्जर चेची अपनी कुर्सी से उठकर दिलावर की ओर लपक आए और सदस्य जितेन्द्र सिंह, उपमहापौर पवन मीना भी हंगामा करने लगे। कांग्रेस र्षदों ने दिलावर को घेर लिया। भाजपा पार्षद भी दिलावर के समर्थन में आ गए। दोनों तरफ से टकराव की िस्थति को देखते हुए विधायक संदीप शर्मा ने मोर्चा संभाला और माइक हाथ में लेकर पार्षदों से समझाइश की, इसके बाद मामला शांत हुआ।
पल-पल होता रहा हंगामा
बैठक शुरू होने से पहले ही पार्षद इसरार मोहम्मद और पार्षद देवेश तिवारी ने यह कहकर हंगामा कर दिया कि समिति अध्यक्षों का सम्मान नहीं हो रहा। उनकी मेज पर उनके नेमप्लेट तक नहीं रखी गई। इस पर अगली बैठक में उचित व्यवस्था करने पर वो शांत हुए। एक सदस्य पार्षदों को सम्मान देने की मांग को लेकर महापौर के सामने वेल में तख्तियां लेकर बैठ गया।