जयपुर में कांग्रेस के अधिवेशन में कोटा जिले के लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू ने कहा कि चार साल में भाजपा सरकार में लगाए अधिकारी तक नहीं हटा पाए। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोटा में यूडीएच मंत्री की मौजूदगी में एक अधिकारी के कामकाज अटकाने को लेकर शिकायत की थी, लेकिन पच्चीस दिन हो गए। उस अधिकारी का कुछ नहीं हुआ। इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरता है।
कोटा•Dec 28, 2022 / 11:54 pm•
Deepak Sharma
कांग्रेस अधिवेशन में फूटा पदाधिकारी का गुस्सा, बोले – कार्यकर्ताओं की पूछ नहीं, चार साल में भाजपा सरकार में लगे अधिकारी नहीं हटवा पाए
Hindi News / Kota / कांग्रेस अधिवेशन में फूटा पदाधिकारी का गुस्सा, बोले – कार्यकर्ताओं की पूछ नहीं, चार साल में भाजपा सरकार में लगे अधिकारी नहीं हटवा पाए