
दिल्ली नोयडा स्थित एक कंपनी द्वारा भुगतान नहीं करने पर तनाव में आकर एक ठेकेदार ने कोटा रेलवे स्टेशन पर कीटनाशक का सेवन कर लिया। जीआरपी ने उसे अचेतावस्था में एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के आगमगढ़ निवासी ठेकेदार दिलीप चौहान (40) का कोटा में इंडस्ट्री एरिया में काम चल रहा है। उसका दिल्ली नोयडा स्थित एक कंपनी में करीब 10 लाख रुपए का पेमेंट अटका हुआ था। वह रुपए लेने के लिए कोटा से दिल्ली गया था, लेकिन कंपनी द्वारा भुगतान नहीं किया। इस कारण वह मानसिक तनाव में था।
वह दिल्ली से मंगलवार दोपहर 12 बजे करीब देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन से कोटा रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था। कोटा उतरने के बाद वह मेडिकल की दुकान से कीटनाशक लेकर आया और प्लेटफार्म संख्या एक पर आकर उसका सेवन कर लिया। बाद में जीआरपी ने उसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया। जीआरपी थाना पुलिस के अनुसार पीडि़त व्यक्ति के बयान दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Published on:
11 Jan 2024 12:52 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
