
ये कैसा विरोध ! शिक्षा का मंदिर बना छात्रों की दहशतगर्दी का अखाडा, पुलिस मौजूदगी में मचाया उत्पाद, तार तार की मर्यादा
कोटा. राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दो दिनों से विवाद का अखाडा बना हुआ है। शुक्रवार को शिक्षा का मंदिर कॉमर्स कॉलेज शर्मसार हो गया। आदर्शाे की दुहाई देने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन से चुनकर राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय का छात्रसंघ अध्यक्ष निर्वाचित हुए पुलकित गहलोत और एबीवीपी के साथी छात्र कार्यकर्ताओं ने सारी मर्यादाएं तार-तार कर दी।
कॉलेज प्रशासन पर छात्रसंघ अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह नहीं करवाने का आरोप लगाते हुए इन छात्रों ने उपद्रव्यी होकर कॉलेज में आधे घंटे से ज्यादा समय तक आतंक मचाया। महाविद्यालय में पढने आए छात्रों में दशहतगर्दी फैलाई। यही नहीं छात्र व्याख्याता से गुडागर्दी पर उतर आए।
कॉलेज प्राचार्य कृष्णा रानी कॉलेज में नहीं मिली तो उनकी गैर मौजूदगी में उपद्रव्यी बने एबीवीपी के इन छात्र कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य के चैंबर में घुसकर कब्जा जमाकर कुर्सी को खिलौना बना डाला। ये सब पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में हुआ जब प्राचार्य की कुर्सी को घसिटते हुए छात्र उपद्रव्यी होकर , छात्रसंघ अध्यक्ष पुलकित गहलोत कॉलेज परिसर में ले आए। और कुर्सी को हवा में लहरा दिया। अर्धनग्न होकर छात्र कॉलेज के मुख्य गेट पर आये और कुर्सी को गेट पर बंधा दिया इस बीच देखिये छात्रों ने कैसे मचाया उत्पाद ।
Published on:
29 Nov 2019 06:50 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
