17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Convocation of Kota University : रोजगारोन्मुखी और रचनात्मकता को बढ़ाने वाले पाठ्यक्रम बनाएं : राज्यपाल

कोटा विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह

less than 1 minute read
Google source verification
रोजगारोन्मुखी और रचनात्मकता को बढ़ाने वाले पाठ्यक्रम बनाएं : राज्यपाल

रोजगारोन्मुखी और रचनात्मकता को बढ़ाने वाले पाठ्यक्रम बनाएं : राज्यपाल

कोटा. कोटा विश्वविद्यालय, कोटा का अष्टम दीक्षान्त समारोह मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा, रोजगारोन्मुखी और रचनात्मकता को बढ़ाने वाले पाठ्यक्रम बनाएं। अब तक की उपलब्धियों एवं आवश्यकताओं, वर्तमान स्थितियों तथा भविष्य की संभावनाओं और चुनौतियों पर भी मंथन करना होगा। कुलाधिपति ने आह्वान किया कि विश्वविद्यालय पाठ्यपुस्तकों के ज्ञान के साथ-साथ विद्यार्थियों को जीवन व्यवहार की शिक्षा प्रदान करें।


दीक्षान्त समारोह में वर्ष 2019 की परीक्षाओं में विभिन्न संकायों व विषयों में मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले व वर्ष 2019 के पीएचडी धारकों को उपाधियां प्रदान की गई। मेरिट में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले यूजी व पीजी के कला, समाज विज्ञान, विज्ञान, वाणिज्य, विधि एवं शिक्षा विषयों के 53 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए एवं 63 विद्यार्थियों को पीएचडी उपाधि प्रदान की गई।

Read More : रिश्वत राशि लेकर फरार हुआ ड्राइवर तीन दिन बाद गिरफ्तार, आबकारी निरीक्षक को भेजा जेल

कुलाधिपति पदक व प्रमाण पत्र गत 6 वर्षों में शिक्षा संकाय में अधिकतम अंक अर्जित करने वाले पीजी विद्यार्थी आशीष सक्सेना एवं कुलपति पदक व प्रमाण पत्र गत 6 वर्ष में विधि संकाय में अधिकतम अंक अर्जित करने वाली यूजी विद्याथी राजेश रामवानी को दिया दिया गया। स्वर्ण पदक व प्रमाण-पत्रों के अलावा 66274 उपाधियां (यूजी, पीजी) विश्वविद्यालय ने सम्बन्धित महाविद्यालयों में भेज दी गई हैं।

Read More : एक्सप्रेस हाइवे पर आ डटे किसान, काम बंद कराया, थमे वाहनों के चक्के

कुलपति प्रो नीलिमा सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में प्रथम अकादमिक सत्र 2004-05 में 2 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों से शुरू हुई यात्रा वर्तमान सत्र में 30 स्नातक और स्नाकोत्तर पाठ्यक्रमों तक पहुंच चुकी है।