18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mandi Price…धनिया 35,500 रुपए क्विंटल तक बिका

धनिया मंडी फिर फुल, जिंस से भरे वाहन रोके

2 min read
Google source verification
Mandi Price...धनिया 35,500 रुपए क्विंटल तक बिका

Mandi Price...धनिया 35,500 रुपए क्विंटल तक बिका

कोटा, रामगंजमंडी. रामगंजमंडी की धनिया मंडी में सोमवार को धनिया की करीब 35 हजार बोरी की आवक हुई। धनिये के भाव में सौ रुपए क्विंटल की तेजी रही। रंगदार बेस्ट क्वालिटी का धनिया 35 हजार पांच सौ रुपए क्विंटल तक बिका। मंडी के इतिहास में यह पहला मौका है, जब धनिया यहां इस भाव में बिका। मंडी में इस दिन रंगदार धनिया के भाव दस हजार से लेकर सोलह हजार तक रहे तो बढ़िया किस्म का धनिया 19 हजार से लेकर धनिया की क्वालिटी के हिसाब से 35 हजार पांच सौ रुपए तक बिका। पच्चीस हजार बोरी धनिया मंडी में बिका वहीं दस हजार बोरी का नीलामी कार्य नहीं हो पाया। मंडी में सोमवार को सभी जिन्स की कुल आवक जिसमें सरसों, चना, गेहूं, अलसी सहित धनिया भी शामिल था। उसकी कुल आवक पैतालिस हजार बोरी होने के बाद मंडी यार्ड रविवार रात् को ही फुल हो गया था।

मंडी गेट करने पड़े बंद, लगी वाहनों की कतार
रविवार रात व सोमवार को जिन्स लेकर आने वाले किसानों को मंडी में प्रवेश नहीं मिलने पर उन्हें साबू मैदान में खड़ा किया गया। वहीं जुल्मी सड़क मार्ग, खैराबाद के हाट मैदान में ऐसे वाहन रोके गए। करीब अन्य जिन्स की आठ से दस हजार बोरी सहित पचास हजार बोरी की आवक हुई। मंडी परिसर जिन्स आवक से फुल होने व मंडी गेट बंद कर देने से सड़कों पर वाहनों की कतारे लगी तो पुलिस ने खैराबाद, जुल्मी सड़क मार्ग व सुकेत के पास वाहनों को रोकने की प्रक्रिया शुरु कर दी।

सड़क पर वाहनों का जमावड़ा
एक अनुमान के मुताबिक मंडी यार्ड में जितना धनिया व कृषि जिन्स सोमवार को बिकी उतना धनिया सहित अन्य जिन्स के वाहनों का रामगंजमंडी की सीमा के अंदर प्रवेश कर चुका है। जो रात को गेट खुलने पर मंडी परिसर के अंदर खाली होगा। जुल्मी सड़क मार्ग, सुकेत के निकट व खैराबाद के हाट स्थल व सड़क मार्ग पर सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्रॉली, पिकअप वाहन देर शाम तक खड़े हुए थे।

मंडी परिसर का हाल
मंडी परिसर के अंदर नीलामी यार्ड का धनिया बिकने के बाद हम्मालों की ओर से उसे वाहनों में भरने का कार्य चल रहा था। इस यार्ड में धनिया था। सी ब्लाॅक के सामने वाले ट्यूबलर शेड के अंदर की सोयाबीन, सरसों की तुलाई व लदान अंतिम दौर में चल रहा था। सी ब्लाॅक के पीछे वाली सड़क पर धनिया की ढेरियों की रखवाली करने वाले किसानों ने बताया कि रविवार को वह मंडी में आए थे। सोमवार को माल नहीं बिका, अब मंगलवार को उनकी जिन्स की नीलामी होगी।

दो से तीन दिन में नंबर
रामगंजमंडी में जिन्स बेचने आने वाले किसानों को दो से तीन दिन रामगंजमंडी में रुकना पड़ रहा है। रविवार की रात को जिन किसानों के वाहन मंडी परिसर के अंदर नहीं आ पाए थे, वह सोमवार रात मंडी में आएंगे तो सम्भव है कि कुछ किसानों की जिन्स मंगलवार को बिक जाने पर घर की रवानगी हो जाए, लेकिन जो किसान सोमवार दिन में रामगंजमंडी आए उनको मंगलवार को अपनी जिन्स नहीं बिकने से मंगलवार की रात भी मंडी परिसर में बितानी पड़ सकती है।

बादामी रेन डेमेज पचास प्रतिशत
मंडी में आने वाले धनिये में पचास प्रतिशत धनिया बरसात से भीगा होकर काला होने वाला व बादामी क्वालिटी का आ रहा है। ईगल किस्म का धनिया पच्चीस प्रतिशत पहुंच रहा है। जिसके भाव मंडी में छह हजार से नौ हजार रुपए बोले जा रहे है। रंगदार किस्म का धनिया यहां दस हजार रुपए क्विंटल से चालू हो रहा है ओर ऊंचे में उसके भाव किस दर तक बिकेगा, इसका फैसला खुली नीलामी में यहां देखने को मिलता है।