17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना विस्फोट, एसपी भी पॉजिटिव

- राहत की बात तीन दिन में सही हो रहे मरीज

less than 1 minute read
Google source verification
कोरोना विस्फोट, एसपी भी पॉजिटिव

कोरोना विस्फोट, एसपी भी पॉजिटिव

झालावाड़. जिले में गुरुवार को कोरोना विस्फोट हो गया। जिले में गुरुवार को 244 सैंपल की जांच में जिला पुलिस अधीक्षक सहित 42 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चिकित्सा विभाग ने रेपिड रेस्पोंस टीमों का गठन किया है, जो नियमित रुप से कोरोना की जांच व दवाई आदि देने व समय पर सूचना देने का काम कर रही है। इधर, पॉजिटिव आने के बाद पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने स्वयं को क्वॉरंटीन कर घर से काम शुरू किया है। साथ ही चिकित्सा विभाग में पुलिस अधीक्षक के सम्पर्क में आए लोगों के सैंपल लिए हैं। लम्बे समय बाद जिले में इतनी संख्या में पॉजिटिव केस सामने आए हैं।

जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजे
जिले में आ रहे कोरोना के वेरियंट की जांच के लिए जिनोम सिक्वेंसिंग टेस्ट के लिए सैंपल कोटा भेजे हैं। वहां से जांच आने के बाद ही जिले में वेरियंट का पता चल पाएगा।
यह है जिले में पॉजिटिव की स्थिति
गुरुवार को हुई 244 सैंपल की जांच में 42 केस पॉजिटिव पाए गए। जिसमें झालावाड़ में 15, झालरापाटन शहरी व ग्रामीण में 14, बकानी में 3, अकलेरा में 6, भवानीमंडी में 2, पिड़ावा व डग में एक-एक कोरोना पॉजिटिव पाए गए।