
कोटा.कोटा में रह रहे बिहार सहित अन्य राज्यों के विद्यार्थियों की घर वापसी का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया । केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश के अलग-अलग जगहों पर फंसे प्रवासी मजदूरों, पर्यटकों, विद्यार्थियों की आवाजाही की अनुमति दे दी है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी राज्य और केंद्रशासित प्रदेश अपने यहां फंसे लोगों को उनके गृह राज्यों में भेजने और दूसरी जगहों से अपने-अपने नागरिकों को लाने के लिए स्टैंडर्ड प्रॉटोकॉल तैयार करें। यानी, अब हर प्रदेश दूसरे प्रदेशों में फंसे अपने नागरिकों को वापस ला पाएगा और अपने यहां फंसे दूसरे प्रदेशों के नागरिकों को वहां भेज पाएगा।
कोटा में 3 नए कोरोना संक्रमित मिले, आंकड़ा 192 पहुंचा
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि केन्द्र सरकार की नई गाइड से कोटा में ठहरे हुऐ कोचिंग विद्यार्थियों के अपने घर पर पहुंचने की राह आसान हुई है। बिरला ने कहा कि लॉकडाउन के कारण संसदीय क्षेत्र कोटा ही नहीं अपितु प्रदेश व देशभर में विभिन्न राज्यों में रह रहे विद्यार्थियों, प्रवासी श्रमिकों, पर्यटकों की घर वापसी होगी। लोकसभा अध्यक्ष ने विश्वास जताया कि केन्द्र सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की पालना कर राज्य सरकारें अपना प्रोटोकॉल तय करते हुए शीघ्र ही सभी वर्गों को अपने अपने घरो में भेजने की व्यवस्था करेगी।
Published on:
29 Apr 2020 11:09 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
