18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी कॉलोनी में भी कोरोना ने दी दस्तक

कोटा में एक मरीज की मौत, आंकड़ा बढ़कर 10 हुआ  

less than 1 minute read
Google source verification
प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी कॉलोनी में भी कोरोना ने दी दस्तक

प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी कॉलोनी में भी कोरोना ने दी दस्तक

कोटा. शहर के लिए एक दिन की राहत के बाद गुरुवार को दोबारा कोरोना के मामले सामने आए हैं। गुरुवार को कोटा की सबसे बड़ी रिहायशी कॉलोनी महावीर नगर के विस्तार योजना इलाके में भी कोरोना ने दस्तक दी है। प्रदेश में राजधानी जयपुर के मानसरोवर के बाद कोटा के महावीर नगर को दूसरे सबसे बड़े रिहायशी क्षेत्र में गिना जाता है। 2 नए मामलों के साथ कोटा में संक्रमित होने वाले मरीजों का आंकड़ा 223 पहुंच गया है। विस्तार योजना के 37 वर्षीय युवक के अलावा मकबरा निवासी 76 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिनकी न्यू मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुजुर्ग अन्य बीमारियों से भी पीडि़त थे। बुजुर्ग की मौत के बाद कोटा में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 10 हो गया है।

कोटा में मंत्री बोले रोज कोरोना के 900 नमूनों की हो जांच

कोरोना का संक्रमण अब रोज नई कॉलोनियों को तलाश रहा है। इस कारण पिछले 12 दिन में 11 नई कॉलोनियों में कोरोना की दस्तक हो चुकी है, लेकिन जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग की लाख कोशिशें भी इस वायरस की चेन नहीं तोड़ पा रही। हालत यह है कि 30 दिन में वायरस 223 लोगों को संक्रमित कर चुका है और 10 लोगों की जान ले ली है।

औसत 7 मरीज संक्रमित
कोटा जिले के आंकड़े देखे तो औसत 7 मरीज प्रतिदिन इन वायरस से संक्रमित हो रहे है। ये वायरस हर उम्र के लोगों को अपने चपेट में ले रहा है। शुरुआत के पहले सात दिन में इस वायरस ने 40 लोगों को संक्रमित किया था। उसके बाद से ही प्रति सप्ताह ये आंकड़ा 50 तक जा पहुंचा।