21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना से कोटा में पांचवी मौत, पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 161 हुआ

चिकित्सा विभाग के मुताबिक बुजुर्ग अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे

less than 1 minute read
Google source verification
कोरोना से कोटा में पांचवी मौत, पॉजिटिव का आंकड़ा 162 हुआ

कोरोना से कोटा में पांचवी मौत, पॉजिटिव का आंकड़ा 162 हुआ

कोटा. कोटा में कोरोना संक्रमित मरीजों के बढऩे का सिलसिला जारी है। सोमवार को तीन मरीज मिलने के बाद अब शहर में कुल आंकड़ा बढ़कर 161 हो गया है। कोटा में भर्ती मरीज तेजी से रिकवर हो रहे हैं लेकिन सोमवार को कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद कोटा में मौतों का आंकडा पांच हो गया है। गंधीजी की पुल निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव मिला था। न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीज इलाज चल रहा था। चिकित्सा विभाग के मुताबिक बुजुर्ग अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे। सोमवार को मिले 3 मरीजों में दादाबाड़ी प्रतापनगर निवासी 21 वर्षीय युवक, इंद्रा मार्केट में गन्धीजी की पुल से 70 साल की बुजुर्ग महिला वसुकेत निवासी एक 36 साल का युवक शामिल है।

टापरी में गूंजी किलकारी, टूटा कॉलोनी का सन्नाटा


कोटा के 3 प्रताप नगरों में मचा दशहत, दादाबाड़ी क्षेत्र के प्रतापनगर में मिला है पॉजिटिव
कोटा में सोमवार को प्रतापनगर निवासी एक युवक पॉजिटिव आया है लेकिन कोटा में दादाबाड़ी, भीमगंजमंडी और बोरखेड़ा में इसी नाम की है 3 कॉलोनियां होने की वजह से गफलत की स्थिति बन गई है लेकिन संक्रमित आया युवक प्रताप नगर, दादाबाड़ी निवासी है।