
बैंकों ने की जन-धन खाते से तिथिवार राशि निकालने व्यवस्था
कोटा. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज योजना के अन्तर्गत महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में 500 रुपए अप्रेल माह में प्रथम व द्वितीय सप्ताह में जमा होंगे। इस राशि के खाते में अंतिम अंक के आधार पर अलग-अलग तिथियों में निकालने की व्यवस्था की गई है, ताकि बैंक शाखाओं, एटीएम, बीसी पाइंट पर भीड़ एकत्रित नहीं हो। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक रमेश चंद्र यादव ने बताया कि रुपए निर्धारित तिथि को ही निकाले जा सकेंगे। खातेदार घर छोडऩे से पहले अपना खाता नम्बर जांच कर अंतिम अंक के आधार पर ही घर से निकले ताकि परेशान नहीं होना पड़े।
ये रहेगी व्यवस्था
महिला अभ्यर्थी जिसके खाते का अंतिम अंक 0 या 1 है वे 3 अप्रेल को राशि निकाल सकेंगे। खाते का अंतिम अंक 2 या 3 है वे 4 अप्रेल को राशि ले सकेंगे। जिनके अंक 4 या 5 है वे 7 अप्रेल को, जिनके अंक 6 या 7 है वे 8 अप्रेल को राशि ले सकेंगे। इसी प्रकार खाते का अंतिम अंक 8 या 9 है वे 9 अप्रेल को राशि निकाल सकेंगे।
Published on:
03 Apr 2020 08:53 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
