
Corona : एसी में सफर करने से बच रहे यात्री, रेलवे का भारी नुकसान की आशंका
कोटा. कोरोना के चलते यात्री भार में आई कमी से रेलवे को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। सोमवार को भी कोटा जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों में आम दिनों के मुकाबले कम यात्री नजर आए। कोरोना संक्रमण के चलते रेलवे को 30 फीसदी का नुकसान की आशंका जताई गई है।
एसी कोचों से तौबा
आमतौर पर लंबी दूरी की ट्रेनों में वातानुकूलित श्रेणी में आरक्षण आसानी से नहीं मिलता, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इन दिनों यात्री एसी कोचों में सफर करने से बच रहे हैं। कोटा से देहरादून जाने वाली नंदादेवी एक्सप्रेस में कोटा जंक्शन से कई कोचों में बहुत कम यात्री सवार हुए। ज्यादातर कोचों की बर्थें खाली थी। यह ट्रेन पूरी तरह वातानुकूलित है।
कोच कंडक्टर ने कहा, ट्रेन में आगामी स्टेशनों से यात्री आ सकते हैं। इसलिए यह नहीं कह सकते कि ट्रेन खाली जाएगी। यह बात कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत है। इसके अलावा कोटा जंक्शन पर लगाए गए हैल्थ एटीएम पर भी यात्री अपना स्वास्थ्य परीक्षण करते मिले। लखनऊ -बान्द्रा एक्सप्रेस में कोटा पहुंची वरिष्ठ महिला नागरिक ने बताया कि वे अमेरिका से लौटी हैं और संक्रमण खतरा होने के कारण एसी के बजाय स्लीपर श्रेणी में आरक्षण कराया।
Published on:
16 Mar 2020 10:11 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
