
सीमाएं सील फिर भी आ-जा रहे लोग, संक्रमण फैलने का बना खतरा
रावतभाटा. रावतभाटा को कोरोना से मुक्त रखने के लिए प्रशासन उपखंड की पांचों सीमाएं सील करने के चाहे लाख दावे कर ले लेकिन फिर भी उपखंड में आए दिन बाहर के लोग घुस रहे हैं। बिना पास के ही कभी कोटा के रास्ते तो कभी टकरावदा चेक पोस्ट होते हुए घुस आते हैं।
उपखंड प्रशासन की ओर से पांचों सीमाओं पर चेक पोस्ट लगा दी है, जिससे लोग रावतभाटा के अन्दर घुस नहीं पाए हैं। उक्त चेक पोस्ट कोटा से रावतभाटा आने वाले जावरकलां चौराहे, नीमच/भानपुरा मार्ग से आने वाले वाहनों को रोकने के लिए जवाहर नगर अटल सेवा केन्द्र, टाकरदा चौराहे, रामगंजमंडी/गांधी सागर से रावतभाटा वाले बप्पा रावल चौराहे व टोलू का लुहारिया में चेक पोस्ट लगा रखी है। उक्त चेक पोस्ट पर 24 घंटे कर्मचारियों की ड्यूटी लगी रहती है। यहां नियुक्त कर्मचारियों की लापरवाही से आए दिन बाहर के लोग घुस आते हैं, जिससे संक्रमण फैलने का डर रहता है।
समूह में आते हैं लोग
बाहर से आने वाले ज्यादातर लोग श्रमिक होते हैं। वे कोरोना वायरस के प्रति ज्यादा जागरुक नहीं हंै, जिससे पैदल-पैदल ही झुंड में आते हैं। एक से दूसरे प्रदेश या जिले से गुजरते समय उन्हें जहां जगह मिली। वह सो गए और जो खाने को मिला। उन्होंने खा लिया, जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का हमेशा डर बना रहता है।
तीन चेक पोस्ट से गुजरना पड़ता है
यदि कोई कोटा से आ रहा है या कोटा से जा रहा है तो उसे तीन चेक पोस्टों से गुजरना पड़ता है। इसमें दो चेक पोस्टें कोटा की हैं। पहली चेक पोस्ट कोटा जिले में नया गांव, दूसरी चेक पोस्ट आरकेपुरम थाने की ओर से कोलीपुरा व तीसरी चेक पोस्ट जावरा कलां में लगी हुई है। इन चेक पोस्टों से गुजरने के बाद ही व्यक्ति रावतभाटा अन्दर आ व बाहर जा सकता है।
दिखावे की पूछताछ
जावराकलां चेक पोस्ट या फिर अन्य चेक पोस्टों से जब भी कोई निकलता है तो दिखावा करने के नाम पर उससे 50 पूछताछ की जाती है। सबसे पहले पास देखा जाता है। पास में नाम लिखा होने के बावजूद नाम, मोबाइल नम्बर, वाहन संख्या, कहां से आ रहे तो और कहां जा रहे आदि पूछताछ की जाती है। दूसरी तरफ यदि कोई श्रमिक या फिर ग्रामीण व्यक्ति निकलता है तो उसे रोका तक नहीं जाता है।
वर्जन
उपखंड की सीमा के अन्दर बाहर के लोगों का घुसना गंभीर मामला है। यदि कोई बाहर का व्यक्ति आता है तो चेक पोस्ट पर नियुक्त कर्मचारियों को सूचना करनी चाहिए, जिससे नियमानुसार कार्रवाई की जा सके।
नारायण गिरी गोस्वामी, तहसीलदार
Published on:
10 Apr 2020 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
