18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आइसोलेशन वार्ड में ताले के अन्दर वैज्ञानिक अधिकारी परिवार सहित बंद, ताला खुलवाकर निकाला बाहर

वैज्ञानिक अधिकारी को परिवार सहित आइसोलेशन वार्ड में बाहर से ताला लगाकर बंद किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उपखंड अधिकारी ने ताला खुलवाकर उन्हें राजकीय बालिका छात्रावास के अस्थाई आइसोलेशन वार्ड में पहुंचाया गया, जहां उन्हें क्वारंटाइन किया गया।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

DILIP VANVANI

Apr 11, 2020

आइसोलेशन वार्ड में ताले के अन्दर वैज्ञानिक अधिकारी परिवार सहित बंद, ताला खुलवाकर निकाला बाहर

आइसोलेशन वार्ड में ताले के अन्दर वैज्ञानिक अधिकारी परिवार सहित बंद, ताला खुलवाकर निकाला बाहर

रावतभाटा. बिना स्वीकृति रावतभाटा की सीमा में घुसने वाले वैज्ञानिक अधिकारी को परिवार सहित आइसोलेशन वार्ड में बाहर से ताला लगाकर बंद किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उपखंड अधिकारी ने ताला खुलवाकर उन्हें राजकीय बालिका छात्रावास के अस्थाई आइसोलेशन वार्ड में पहुंचाया गया, जहां उन्हें क्वारंटाइन किया गया। ताले के अन्दर परिवार को बंद रखने पर उपखंड अधिकारी ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि यह तो मानव अधिकारों का हनना है। इस मामले में उपखंड अधिकारी ने एक अध्यापक को निलंबित किया है। साथ ही एएसआई सहित पांच जनों को 17 सीसी के नोटिस दिए हैं।
उपखंड अधिकारी रामसुख गुर्जर ने बताया कि परमाणु बिजली घर के वैज्ञानिक अधिकारी हेमंत शर्मा को अपने परिवार शशि शर्मा, अमितोष शर्मा, प्रकशचंद व गौत्तम शर्मा के साथ कोटा से रावतभाटा आना था। वह जावराकलां चेक पोस्ट तक पहुंच गया। वहां पर उन्हें रोक लिया गया। उसके पास सक्षम अधिकारी की स्वीकृति नहीं थी। चेक पोस्ट प्रभारी के मना किए जाने के बावजूद उन्हें रावतभाटा घुसने दिया। मामले को उपखंड अधिकारी ने गंभीरता से लिया। उन्होंने परमाणु बिजली घर के गेट नम्बर चार स्थित हॉस्टल में क्वारंटाइन किया गया।
अध्यापक को निलंबित किया गया
वैज्ञानिक अधिकारी के परिवार के पास रावतभाटा आने की स्वीकृति नहीं थी। इसके बावजूद उसे जावरा कला चेक पोस्ट से रावतभाटा आने दिया। इस मामले को उपखंड अधिकारी रामसुख गुर्जर ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जगपुरा के अध्यापक लोकेन्द्र सिंह लाखनोत को निलंबित किया है। साथ ही चेक पोस्ट पर तैनात राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाडोलिया के अध्यापक जीतमल धाकड़, ललित टेलर, रावतभाटा थाने के एएसआई अम्ंबालाल, कांस्टेबल रमेश व कांस्टेबल नक्षत्र मल को नोटिस दिया गया। इन तीनों को तीन दिन में व्यक्तिगत उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देना है। अन्यथा राजस्थान असैनिक सेवाएं वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1958 के नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान मिला ताला
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ. अनिल जाटव व थानाधिकारी रामरूप मीणा देर शाम वैज्ञानिक अधिकारी के परिवार को देखने क्वारंटाइन सेन्टर पहुंचे। यहां पर बाहर ताला लगा हुआ था। वैज्ञानिक अधिकारी परिवार सहित अन्दर था। मामले की गंभीरता को देखते हुए उपखंड अधिकारी को जानकारी दी गई। ऐसे में उपखंड अधिकारी ने परमाणु बिजली घर के अधिकारियों को बुलाकर क्वारंटाइन वार्ड का ताला खुलवाया गया। इसके बाद वैज्ञानिक अधिकारी के परिवार को राजकीय बालिका छात्रावास के अस्थाई आइसोलेशन वार्ड में लाया गया। यहां उन्हें क्वारंटाइन किया गया।