
लॉक डाउन तक अग्रिम फीस नहीं ले पाएंगे स्कूल
रावतभाटा. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लागू लोक डाउन जारी रहने तक सभी स्कूल संचालक तीन माह की अग्रिम फीस नहीं ले पाएंगे। साथ ही कक्षा 10वीं व 12वीं को छोड़कर शेष कक्षाओं के विद्यार्थी आगामी कक्षा में क्रमोन्नत होंगे।
इस संबंध में राज्य सरकार व बीकानेर निदेशलय ने आदेश जारी किए हैं। विद्यार्थियों के हित में फैसला करते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार फीस के अभाव में किसी भी छात्र का नाम नहीं काटा जाएगा, क्योंकि छात्र-छात्राएं हमारे देश का भविष्य हैं। फीस के अभाव में नाम काटने से उनका भविष्य खराब हो जाएगा। साथ ही 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं वाले विद्यार्थियों को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में क्रमोन्नत किया जाएगा। राज्य सरकार ने निर्देश दिए हैं कि स्कूलों में यथा संभव ऑनलाइन लेक्चर व ई लर्निंग की व्यवस्था की जाए। ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई में निरंतरता बनी रहे। वे घर पर ही समय का सद्प्योग करें।
सभी कक्षाओं की किताबें ऑनलाइन
सभी कक्षाओं की किताबे ऑनलाइन उपलब्ध करवा दी हैं। विद्यार्थियों के लिए कई ऑनलाइन कंटेट तैयार हो गए हैं। वहीं कई कन्टेट को तैयार करने का कार्य किया जा रहा है। ताकि घर पर रहकर विद्यार्थी पढ़ाई जारी रख सकें।
इस तरह से होंगे छात्र-छात्राएं क्रमोन्नत
कक्षा 1 से 8 वीं तक के समस्त छात्र-छात्राओं को आगामी उच्च कक्षा में क्रमोन्नत करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत किसी भी संस्थान में परीक्षा, मूल्यांकन आदि किसी भी गतिविधि का आयोजन नहीं होगा। कक्षा 8 वीं व 5वीं के लिए जारी किए जाने वाले प्रमाण पत्रों व शेष कक्षाओं के प्रमाण पत्रों के लिए पृथक से प्ररूप जारी किए जा रहे हैं। क्रमोन्नति व आगामी उच्च कक्षा में प्रवेश की कार्रवाई पोर्टल पर होगी।
समग्र मूल्यांकन के आधार पर क्रमोन्नति
कक्षा 9वीं व 11वीं के विद्यार्थियों को समग्र मूल्यांकन के आधार पर कक्षा 10वीं व 12वीं में क्रमोन्नत किया जाएगा। विद्यार्थियों को संस्था प्रधान की ओर से सत्र 2019-20 में विद्यार्थियों के तीनों कलास टेस्ट, अद्र्धवार्षिक परीक्षा व सहशैक्षिणक गतिविधियों में भागीदारी व सत्र में विद्यार्थियों के समस्त प्रदर्शन को आधार बनाया गया है।
सरकार ने नहीं लिया निर्णय
कक्षा 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम या छात्र-छात्राओं को क्रमोन्नत करने को लेकर राज्य सरकार की ओर से अभी तक कोई निर्णय नहीं किया गया है। गौरतलब है कि बोर्ड की परीक्षाएं चल रही थी। इस दौरान ही लॉक डाउन शुरू हो गया था। इससे परीक्षाओं को बीच में ही रोक लिया गया था। उधर शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस संंबंध में राज्य सरकार जल्द ही निर्णय लेगी।
वर्जन
लोक डाउन जारी रहने तक सभी स्कूल संचालक तीन माह की अग्रिम फीस नहीं ले पाएंगे। साथ ही कक्षा 10वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं को छोड़कर शेष कक्षाओं के छात्र-छात्राएं क्रमोन्नत होंगे।
पन्नालाल बैरवा, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी, रावतभाटा
Published on:
13 Apr 2020 09:42 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
