
Corona virus
रावतभाटा. विद्युत निगम की ओर से लाइनों की मरम्मत व जर्जर पोल बदलने का कम शुरू कर दिया है। उक्त मरम्मत कार्य पर करीब 50 लाख रुपए से ज्यादा की राशि खर्च होगी। निगम के अधिकारियों का कहना है कि 21 मार्च का लॉक डाउन शुरू पर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया था, जो 15 मई तक चलेगा।
मरम्मत कार्य अभियान को शुरू करने से पहले पूरे उपखंड का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में पाया कि कई जगहों पर पोल पुराने हो चुके हैं। बिजली के तार भी लटक रहे हैं। इसके बाद योजना बनाकर कार्य शुरू किया गया। उपखंड में 48 फीडर हैं। प्रत्येक फीडर के आसपास के क्षेत्रों में करीब 10 से 15 पोल लगाए जा रहे हैं। कई जगह पोल पुराने व टूट चुके हैं, कई जगहों पर दूरियां ज्यादा हैं, जिससे बिजली के तार लटक रहे हैं। ऐसे में तेज हवा आते ही लाइनों में फाल्ट आ जाता है। दूरियों को कम करने के लिए नए पोल लगाए जा रहे हैं। पुराने व टूटे पोल बदले जा रहे हैं। जावदा व बोराव क्षेत्र में लाइनें 10 से 15 साल पुरानी हो चुकी हैं। ऐसे में दोनों क्षेत्रों में आए दिन फाल्ट आते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए वहां पर लाइनों को बदलने का कार्य शुरू कर दिया है, जिन क्षेत्रों में नई लाइनें लग गई हैं। वहां पर विद्युत आपूर्ति में व्यवधान आना बंद हो चुका है। शहरी क्षेेत्र में ट्री कटिंग, ढीले तारों को कसने, पुराने तारों को बदलने का कार्य चल किया जा रहा है।
जून में चलता था अभियान
निगम की ओर से हमेशा लाइनों की मरम्मत का कार्य बारिश से करीब एक माह पहले कराया जाता था। मार्च में वसूली व अप्रेल में नई योजनाओं पर काम होता था लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण पुरानी बकाया राशि वसूलने का काम बंद कर दिया था। अप्रेल में नई कोई योजना भी आने वाली नहीं थी। ऐसे में मरम्मत अभियान शुरू कर दिया, जिससे कम से कम आमजन गर्मी में घर पर आराम से तो रह सके।
इस तरह से कर रहे कार्य मरम्मत कार्य
प्रत्येक जेईएन के नेतृत्व में लाइन मैन व निजी व्यक्ति कार्य कर रहे हैं। उपख्ंाड में 43 लाइन मैन व 10 निजी व्यक्ति मरम्मत कार्य कर रहे हैं। जरूरत पडऩे पर विभाग के अन्य कर्मचारियों व अधिकारियों से भी सयोग लिया जा रहा है। उपखंड में निगम के 24 हजार 500 बिजली के कनेक्शन हैं, जिसमें घरेलू, व्यवसायिक व कृषि कनेक्शन शामिल हैं। उपखंड को बोराव, एकलिंगपुरा, जावदा व रावतभाटा शहरी क्षेत्र चार जॉन में बांटा रह है। चारों जगहों की जिम्मेदारी जेईएन को दे रही है। प्रत्येक जेईएन के अधीन लाइनमैन सहित अन्य कर्मचारी है, जो बिजली व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करते हैं।
वर्जन
उपखंड में लाइनों की मरम्मत का कार्य चल रहा है। उक्त कार्य पर 50 लाख रुपए से ज्यादा राशि खर्च आएगी। यह कार्य 15 मई तक चलेगा।
महावीर बैसला, एईएन, विद्युत वितरण निगम, रावतभाटा
Published on:
07 May 2020 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
