19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मास्क नहीं पहना तो पुलिस ने जुड़वाए हाथ, बना दिया चालान

मास्क नहीं पहनना व सोशल डिस्टेस की पालना नहीं करना गुरुवार को आमजन को भारी पड़ गया। पुलिस ने सड़क पर जगह-जगह रोककर व दुकानों पर जाकर व्यापारियों के चालान बनाए।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

DILIP VANVANI

May 21, 2020

Corona virus

Corona virus

रावतभाटा. मास्क नहीं पहनना व सोशल डिस्टेस की पालना नहीं करना गुरुवार को आमजन को भारी पड़ गया। पुलिस ने सड़क पर जगह-जगह रोककर व दुकानों पर जाकर व्यापारियों के चालान बनाए। इस दौरान कई लोगों ने पुलिस को हाथ जोड़कर मिन्नतें भी की लेकिन पुलिस पर कोई असर नहीं हुआ। पुलिस ने अपनी कार्रवाई जारी रखी।
रावतभाटा पुलिस ने दोपहर में मास्क नहीं पहनने व सोशल डिस्टेस की पालना नहीं करने पर 8 जनों के चालान बनाए। इनसे करीब 2 हजार 800 रुपए का राजस्व वसूला गया। थानाधिकारी रामरूप मीणा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर पुलिस ने आते व जाते लोगों पर नजर रखना शुरू कर दी। इस दौरान 5 जने ऐसे मिले, जिन्होंने मास्क नहीं पहन रखा था। ऐसे में उनके चालान बना दिए। इसके बाद टीम एनटीसी गई। यहां पर 2 दुकानदार बिना मास्क व्यवसाय करते पाए गए। उनके भी चालान बना ही दिए। इसी तरह से आरपीएस में कुछ लोग सोशल डिस्टेस की पालना नहीं कर रहे थे। एक जगह भी भीड़ लगाकर खड़े थे। पुलिस ने उन पर भी कार्रवाई कर डाली।
इसी तरह से भैसरोडगढ़ पुलिस ने 34 बाइक चालकों व एक दुकानदार का चालान बनाया है। इनसे कुल 7 हजार 300 का राजस्व वसूला गया।
भैसरोडगढ़ थाने के एएसआई राधेश्याम ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर कई लोग मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं, जिससे संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है। हालांकि कई बार नाकाबंदी कर आमजन को रोककर समझाइश भी की गई लेकिन कोई असर नहीं हुआ। ऐसे में गुरुवार को श्रीपुरा, बोराव, धांगडमऊ कलां में बिना मास्क लगाए बाहर घुमने पर 34 बाइक चालकों के चालान बनाए गए। इनसे 6 हजार 800 रुपए का राजस्व वसूला गया। श्रीपुरा में एक दुकानदार बिना मास्क ही व्यवसाय कर रहा था। उसका 500 रुपए का का चालान काटा गया। प्रति वाहन 200-200 रुपए का चालान बनाया गया। मुंह पर मास्क लगाने की समझाइश की गई । सभी ग्रामीणोंं से अपील की गई कि वह बिना मास्क लगाए घर से बाहर नहीं निकले।
पुलिस को देखकर बांधा मुंह
कुछ बाइक चालकों ने दूर से ही पुलिस को कार्रवाई करते देख लिया। ऐसे में कई वाहन चालक पीछे मुंड गए। वहीं कई वाहन चालकों ने मुंह पर मास्क या रुमाल बांध लिया। ऐसे में पुलिस ने उनका भी रोक कर चालान बना दिए।