कोटा. नगर निगम दक्षिण की ओर से मंगलवार को अवैध पॉलीथिन, थर्माकोल व डिस्पोजल आइटम के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध सामग्री जब्त की।
नगर निगम कोटा दक्षिण के उपायुक्त राजेश डागा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान महावीर नगर तृतीय निवासी नितेश खंडेलवाल के मकान से राज्य सरकार की ओर से प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक एंव डिस्पोजल आइटम होने की जानकारी मिली। इस पर टीम अवैध सामग्री की जब्ती के लिए मौके पर पहुंची और प्रतिबंधित सिंगल यूज़ लास्टिक एंव भारी मात्रा में डिस्पोजल आइटम जब्त किए।
मकान से 143 किलो पॉलीथिन, 48 किलो डिस्पोजेबल आइटम, 21 किलो 200 ग्राम थर्माकोल जब्त किए गए। इस दौरान मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास, सहायक अग्निशमन अधिकारी अब्दुल मतीन मंसूरी, अतिक्रमण प्रभारी मुकेश तंवर, पॉल्युशन विभाग के अधिकारी अनुराग सिंह व महावीर नगर थाने के एसआई सब्बीर हुसैन समेत टीम उपिस्थत रही।