19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

कोटा में 6 सीटों के लिए मतगणना शुरू : कुछ घंटों में सामने आएगा लोगों की पसन्द का चेहरा

कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे के बीच रविवार सुबह 8 बजे जेडीबी कॉलेज परिसर में कोटा जिले की 6 विधानसभा सीट के लिए मतगणना शुरू हो गई है।

Google source verification

कोटा. कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे के बीच रविवार सुबह 8 बजे जेडीबी कॉलेज परिसर में कोटा जिले की 6 विधानसभा सीट के लिए मतगणना शुरू हो गई है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना चल रही है। पहले बेटल मत पत्रों की गणना की जा रही है। करीब 12 बजे तक स्पष्ट हो जाएगा कि किस विधानसभा क्षेत्र में किस चेहरे को मतदाताओं ने पसंद किया है। जेडीबी कॉलेज में मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और यातायात भी डायवर्ट कर दिया गया है।

लाडपुरा में भाजपा से बागी हुए भवानी सिंह राजावत के निर्दलीय मैदान में आने से त्रिकोणीय हुआ था। पर बाद में पार्टी ने इन्हें मना लिया। कोटा उत्तर से मंत्री शांति धारीवाल की सीट पर पूरे प्रदेश की निगाहें हैं। अशोक गहलोत के सबसे करीबी मंत्री हैं और कोटा में हुए विकास कार्यों को लेकर इस बार मैदान में उतरे हैं। उनके सामने भाजपा से प्रहलाद गुंजल हैं जो पिछले चुनाव में इनके सामने पराजित हुए थे। कोटा जिले में इस बात रिकॉर्ड मतदान दर्ज हुआ है। पिछले चुनाव में जहां 75ण्52 प्रतिशत मतदान हुआ था वहीं इस बार 76ण्35 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है। कोटा दक्षिण के भाजपा के संदीप शर्मा और कांग्रेस की राखी गौतम के बीच चुनावी टक्कर है। लाडपुरा में भाजपा की कल्पना देवी और कांग्रेस के नईमुद्दीन गुड्डू के बीच मुकाबला है। सांगोद में भाजपा के हीरालाल नागर और कांग्रेस के भानप्रताप सिंह के बीच मुकाबला है। रामगंजमंडी में भाजपा के मदन दिलावर और कांग्रेस के महेन्द्र राजोरिया चुनावी रण में है। पीपल्दा से भाजपा के प्रेम गोचर और कांग्रेस के चेतन पटेल के बीच मुकाबला है।

बड़ी खबरें

View All

कोटा

राजस्थान न्यूज़