
पुलिस गिरफ्त में चोरी के आरोपी।
कोटा. शहर की विज्ञान नगर पुलिस ने तीन शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की पांच बाइक बरामद की है। पुलिस आरोपियों से अन्य बाइक चोरी की वारदात के बारे में पूछताछ कर रही है।
विज्ञाननगर थाना प्रभारी सतीश चंद ने बताया कि 7 अगस्त को एक व्यक्ति बिना नंबर वाली बाइक से विज्ञान नगर फ्लाईओवर की तरफ से अंधेरी पुलिया की तरफ आ रहा था। इसी दौरान मार्ग पर नाकाबंदी देख वह पलट कर भागने लगा। इस पर पुलिस ने उसे पीछा कर पकड़ा। इस दौरान पुलिस ने उससे बाइक के कागजात मांगे तो उसके पास नहीं मिले। व्यक्ति के संदिग्ध लगने पर पुलिस ने बाइक के इंजन नंबर और चेचिस नंबर की जांच की, तो बाइक चोरी की निकली।
आरोपियों से पूछताछ जारी
इस पर पुलिस ने उद्योग नगर थाना क्षेत्र के इंदिरा गांधी नगर निवासी आरोपी बुद्धिप्रकाश उर्फ सेठी (44) को गिरफ्तार कर पूछताछ की। तो उसने दो अन्य साथियों मकबरा थाना क्षेत्र के पाटनपोल निवासी अजहर खान उर्फ हैदर (24) और उद्योग नगर के जयश्री विहार निवासी लखन मीणा (24) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के आधार पर अब तक पांच बाइक बरामद की है। पुलिस ने आरोपी बुदि्धप्रकाश को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी अजहर खान उर्फ़ हैदर की निशानदेही पर 3 और लखन मीणा की निशानदेही पर एक बाइक बरामद की है। अजहर और लखन से पूछताछ की जा रही है।
Published on:
09 Aug 2024 07:23 pm

बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
