19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सृजन ही हमें नई उम्मीद और नई चेतना प्रदान करता

सृजन साहित्य एवं सांस्कृतिक समिति कोटा संभाग एवं श्री राम सूरज दाधीच फाउंडेशन के बैनर तले एम डी मिशन केम्पस कोटा में दो साहित्यकारों को सम्मान से नवाजा गया। पंडित रामनारायण दाधीच स्मृति पुरस्कार 2022 नोएडा के वरिष्ठ साहित्यकार और पत्रकार श्री पंकज शर्मा को 11000 रुपये नकद शाॅल श्रीफल और सम्मान पत्र भेंट कर के सम्मानित किया गया। सृजन साहित्य सम्मान 2022 सीसवाली के वरिष्ठ हास्य कवि रमेश राजस्थानी को प्रदान किया गया।    

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Feb 28, 2022

सृजन ही हमें नई उम्मीद और नई चेतना प्रदान करता

सृजन ही हमें नई उम्मीद और नई चेतना प्रदान करता

कोटा. सृजन साहित्य एवं सांस्कृतिक समिति कोटा संभाग एवं श्री राम सूरज दाधीच फाउंडेशन के बैनर तले एम डी मिशन केम्पस कोटा में दो साहित्यकारों को सम्मान से नवाजा गया ।
सृजन साहित्य एवं सांस्कृतिक समिति कोटा संभाग के अध्यक्ष राजेंद्र पंवार ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रोफेसर नीलिमा सिंह कुलपति कोटा विश्वविद्यालय कोटा रही। अध्यक्षता एम डी मिशन काॅलेज के निदेशक राज दाधीच एवं विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा के अध्यक्ष श्री रामकुमार दाधीच रहे ।
पंडित रामनारायण दाधीच स्मृति पुरस्कार 2022 नोएडा के वरिष्ठ साहित्यकार और पत्रकार श्री पंकज शर्मा को 11000 रुपये नकद शाॅल श्रीफल और सम्मान पत्र भेंट कर के सम्मानित किया गया। सृजन साहित्य सम्मान 2022 सीसवाली के वरिष्ठ हास्य कवि रमेश राजस्थानी को प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार मुकुट मणिराज ने कहा कि व्यंग्य हर साहित्यकार और लेखक का प्रमुख हथियार रहा है, बात कहने का। हम सभी व्यंग्य के बिना जी नहीं सकते ,व्यंग्य ही जान डालता है उदास दिलों में।

यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/youth-girl-introduction-conference-of-all-india-medtwal-vaish-samaj-7369096/
मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार ख्यातनाम समीक्षक अतुल कनक ने कहा कि गत दो‌ वर्षों से कोरोना काल में जहां सब कुछ ठहर सा गया था। उस समय भी सुचारू रुप से चल रहा था तो वह था सृजन। सृजन कभी नहीं रुका, वह निरंतर चलता रहा है। सृजन ही हमें नई उम्मीद और नई चेतना प्रदान करता है। निरंतर सृजन ही साहित्यकार की आत्मा है।

यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/ukraine-conflict-thank-god-we-have-come-india-safely-7368834/


अध्यक्ष राजेंद्र पंवार , महासचिव आनंद हजारी, सचिव हरिचरण अहरवाल तथा कोषाध्यक्ष मुकेश मोरवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। सम्मान पत्र वाचन श्रीमती ममता महक ने किया तथा संचालन वरिष्ठ उद्घोषिका तरन्नुम नाज ने किया। हाड़ोती संभाग से लगभग 300 कवि और साहित्यकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में श्री राम सूरज दाधीच फाउंडेशन की ट्रस्टी डॉ रश्मि दाधीच ने आभार व्यक्त किया।