सुल्तानपुर. कोटा जिले के सुल्तानपुर कस्बे में मामूली सी बात को लेकर दो पड़ोसी दुकानदारों में खूनी संघर्ष हो गया। इसमें कुल चार लोग घायल हो गए। घायलों में तीन लोग एक ही पक्ष के हैं। 2 जनों को गंभीर हालत के कारण कोटा एमबीएस अस्पताल ( kota MBS Hospital ) में रैफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार भांैरा चौराहे पर नरेश (28) पुत्र हेमराज सुमन व प्रभुलाल (58) पुत्र ग्यारसी सुमन रेस्टोरेंट चलाते हैं। इनकी दुकानों के बीच नाली के ऊपर प्रभुलाल के परिवार के लोग ईंटों की दीवार बना रहे थे। नरेश के आपत्ति करने पर दोनों में कुछ समय से विवाद चल रहा था। मंगलवार को पुलिस ने दोनों से समझाइश की थी और पाबंद भी किया था।
इसी विवाद के चलते बुधवार सुबह खूनी संघर्ष ( Bloody conflict ) हो गया। दोनों ने एक-दूसरे पर ईंटों व पत्थरों से हमला कर दिया। ( conflict between two sides ) संघर्ष में नरेश व उसका छोटा भाई नवीन (26), मोहनलाल पुत्र रघुनाथ (25) तथा प्रभुलाल घायल हो गए। सभी घायलों को सुल्तानपुर चिकित्सालय पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार कर प्रभुलाल व नरेश को कोटा रैफर कर दिया। सूचना पर सीआई अंजना नोगिया सुल्तानपुर चिकित्सालय पहुंची और मामले की जानकारी ली। सीआई ने बताया कि घायलों के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा।
World tiger day 2019: टाइगर का दूसरा नाम ही खुद्दारी, दोस्ती से लेकर दुशमनी तक अपने दम पर निभाते, पिता और भाई से भी टकरा जाते
ग्राम पंचायत व पुलिस को भी बताया
जानकारी अनुसार नाले पर दीवार निर्माण को लेकर नरेश ने अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए ग्राम पंचायत प्रशासन से शिकायत की थी। लेकिन, जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया। वहीं, मंगलवार को दोनो पक्ष इसी दीवार के मामले को लेकर थाने में भी पहुंचे थे। जहां पुलिस ने समझाइश कर दोनों पक्षों को पाबंद कर दिया। बुधवार सुबह दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया।