
कोटा . अपराधियों की नकेल कसने के कोटा पुलिस के दावों की पोल खुल गई है। राजस्थान का सबसे शांत इलाका माने जाने वाला कोटा फिलहाल अपराधियों के बढ़ते हौसलों से दहशत में है। अचानक बढ़े क्राइम ग्राफ पर नजर डालें तो आंकड़े बेहद भयावह हैं। गत वर्ष दो दर्जन से अधिक हत्याओं के मामले बढ़े हैं।
कोटा के चर्चित हत्याकांड की बात करें तो उनमें सबसे ज्यादा हत्या के मामले स्टेशन क्षेत्र के ही सामने आत हैं। इनमें बुजुर्ग दम्पती हत्याकांड, भाजपा नेता की सरे राह गोली मारकर हत्या, और शाहेनूर की कोचिंग जाते समय चाकूओं से गोदकर हत्या करना शामिल हैं। इनमें से दम्पती की हत्या के आरोपितों को पुलिस एक साल बाद भी गिरफ्तार नहीं कर सकी।
ये हैं चर्चित हत्याकांड
1. बुजुर्ग दंपती की नृशंस हत्या
15 जुलाई को घर में सो रहे बुजुर्ग दंपती की अज्ञात हत्यारे ने नृशंस हत्या कर दी थी। वारदात कैलाशपुरी इलाके में हुई है जहां रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी बजरंग सिंह नरुका अपनी पत्नी साधना के साथ रहते थे। देर रात दोनों की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई, इसके बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। हत्या का पता उस वक्त लगा जब पड़ौसी ने किसी व्यक्ति को मकान से कूदकर जाते हुए देखा। सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस आज तक न तो हत्या की वजह जान पाई और न ही हत्यारों को गिरफ्तार कर सकी।
2. भाजपा नेता को गोलियों से भून डाला
भीमगंजमंडी थाने के माचिस फैक्ट्री इलाके में रहने वाले भाजपा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष और प्रॉपर्टी व्यवसायी दुर्गेश मालवीया की10 अगस्त की रात को उन्हीं के किराएदार भुवनेश शर्मा ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या रेलवे स्टेशन के बाहर सुलभ शौचालय के सामने हुई। भुवनेश शर्मा हेलमेट पहनकर आया और दुर्गेश पर दो फायर कर दिए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने करीब दो माह बाद आरोपितों को गिरफ्तार किया था।
3. सगाई टूटी तो मंगेेतर को चाकूओं से गोदा
भीमगंजमंडी थाना इलाके के नेहरू नगर में 8 दिसम्बर को प्रेमी साबिर ने सगाई टूटने से नाराज होकर युवती शाहेनूर को सरेराह चाकूओं से गोद डाला था। सड़क पर खून ही खून फैल गया। घटना इतनी भयावह थी की देखने वालों की रुह कांप उठी। साबिर हत्या के बाद खुद भी आत्महत्या करना चाहता था, लेकिन पुलिस ने उसे मौका नहीं दिया।
4. दोस्त के घर पार्टी करने गया युवक को तलवारों से काटा
रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र के भदाना में गत वर्ष 15 दिसम्बर की रात एक युवक की सरियों व धारधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। गांवड़ी निवासी विनय मीणा (25) पुत्र धन्ना लाल मीणा अपने साथी राकेश उर्फ कग्गल के साथ भदाना में कग्गल के मकान पर पार्टी करने गया था। वे दोनों पार्टी कर रहे थे, उसी दौरान 5-6 लोग आए और विनय की आंखों में मिर्च डाल दी। उसके बाद हमलावरों ने विनय के सिर पर सरिए व धारदार हथियारों से ताबडतोड़ वार किए और फरार हो गए। घटना की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी मौत हो गई।
Published on:
22 Jan 2018 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
