9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

संसद में चौंकाने वाला खुलासा: ट्रेन और रेलवे स्टेशन नहीं है सुरक्षित, डकैती व जहरखुरानी का खतरा

Indian Railway, Robbery in West Central Railway: पश्चिम मध्य रेलवे में डकैती के सबसे ज्‍यादा मामले सामने आए हैं।

Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Jul 18, 2019

कोटा. सबसे सुगम और सस्ता परिवहन का साधन होने के कारण भारतीय रेल ( Indian Railway ) लाइफ लाइन की संज्ञा दी जाती है। रेलवे की ओर से भी समय-समय पर यात्री सुविधाओं में इजाफा किया जाता है, लेकिन अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस ( police ) और रेल प्रशासन विफल रहा है।

BIG News: रेलवे के कोटा मंडल ने रचा इतिहास: एक साल में कमाए 1 हजार 202 करोड़

ट्रेनों और स्टेशन परिसरों में आपराधिक घटनाएं लगातार जारी हैं। कोटा जीआरपी थाने में हर माह 12 से 15 जीरो नम्बर की एफआईआर दर्ज हो रही है। रतलाम, मथुरा, सवाईमाधोपुर और दुर्गापुरा स्टेशन पर चोरी की वारदातें ज्यादा हो रही हैं। इनकी रिपोर्ट कोटा में भी दर्ज की जाती है।

Read More: भाजपा विधायक के सवाल पर विधानसभा में बोली कांग्रेस सरकार: केडीएल को राजस्थान से भगाने का नहीं है विचार

इसी तरह कोटा मंडल में भी चोरी की वारदात आम है। गत 12 जुलाई को मुंबई-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में ज्वैलरी और नकदी सहित करीब 2 लाख रुपए की चोरी की घटना सामने आई। हालांकि इस मामले में आरपीएफ की सतर्कता से चोर को ट्रेन में उतरने से पहले ही पकड़ लिया गया।

Read More: NDRF ने तीस्ता नदी से कार निकालने से किया मना, नौसेना की मांगी मदद, बूंदी के युवकों का नहीं लगा सुराग

पांच सांसदों के सवाल के जवाब में बुधवार को संसद मे पेश की गई एक रिपोर्ट में रेलवे में अपराध के आंकड़े जारी किए। इसके अनुसार वर्ष 2017 में ट्रेनों में डकैती की 1057, बलात्कार की 55 और जहरखुरानी की 257 घटनाएं घटित हुई। वहीं वर्ष 2018 में डकैती 1472, बलात्कार की 69 और जहरखुरानी की 257 घटनाएं घटित हुई। इस तरह वर्ष 2018 में हर रोज देश में 4 डकैती की घटनाएं घटी।

Read More: तीस्ता नदी हादसा: NDRF के हाथ खड़े करने के बाद नौसेना ने संभाला मोर्चा, लोकसभा अध्यक्ष बोले-कुछ भी करो हाड़ौती के बच्चों को ढूंढो

मध्य रेलवे में डकैती सर्वाधिक
वर्ष 2018 में डकैती की 723 सर्वाधिक वारदातें मध्य रेलवे में हुई। इससे पहले मध्य रेलवे में वर्ष 2017 में 402 डकैती घटनाएं हुई। पश्चिम मध्य रेलवे ( West Central Railway ) के कोटा, भोपाल और जबलपुर मंडल ( Jabalpur railway division ) में वर्ष 2017 में 95 और वर्ष 2018 में 55 डकैती के मामले सामने आए। पश्चिम मध्य रेलवे में वर्ष 2017 में बलात्कार के 8 और 2018 में 14 मामले सामने आए। इस जोन में जहरखुरानी के दोनों सालों में 15-15 मामले सामने आए। अपराध की घटनाओं में 11 मामले ऐसे भी हैं, जिनमें रेलकर्मी ही दोषी निकले।