16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Weather Impact : शीतलहर से खेतों में खड़ी इन फसलों को हुआ नुकसान

शीतलहर का असर कम हुआ, सुबह-शाम गलन रही

Google source verification

हाड़ौती अंचल में बुधवार को शीतलहर का असर कम हो गया। सुबह-शाम गलन रहने से सर्दी का असर बना रहा। गलन से हाथ-पैर सुन्न रहे। लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन करते रहे। दिन में तेज धूप खिलने से सर्दी का असर कम रहा। लोग धूप सेकते नजर आए। शाम ढलने के बाद सर्दी का असर तेज हो गया। मौसम विभाग के अनुसार, नए कोटा में 2 डिग्री बढ़कर अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

बूंदी जिले में शीतलहर का असर बना रहा। तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक लुढक़ गया। सूर्यदेव की तपिश भी सर्दी को कम नहीं कर पाई। लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन करते रहे। अधिकतम तापमान 19.6 व न्यूनतम 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। बारां जिले में धूप से राहत मिली, लेकिन कम तापमान तकलीफ दे रहा। झालावाड़ जिले में दिनभर तेज सर्दी का अहसास रहा। तेज धूप निकली, लेकिन गलन होने से राहत नहीं दे पाई। अधिकतम तापमान 22 व न्यूनतम 5 डिग्री रहा।

फसलों में नुकसान

शीतलहर के कारण कोटा जिले के खेड़ारसूलपुर क्षेत्र में सरसों, धनिया, टमाटर इत्यादि फसलों में नुकसान हुआ है। झालावाड़ जिले में कई गांवों में शीतलहर से कई जगह फसलों में आंशिक नुकसान हुआ।