
इस वर्ष सबसे कम प्राप्तांकों पर मिली आईआईटी में सीएस
आईआईटी बॉम्बे की ओर से इस वर्ष करवाई गई देश की सबसे प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड परीक्षा के परिणामों व काउंसलिंग प्रक्रिया के उपरान्त आईआईटी बॉम्बे ने रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में इस वर्ष टॉप आईआईटीज में कम्प्यूटर साइंस ब्रांच का कटऑफ प्रतिशत प्राप्तांक पर पिछले कई वर्षों की तुलना में सबसे कम रहा। जेन्डर न्यूट्रल पूल कोटे से ओपन कैटेगरी में आईआईटी बॉम्बे की कम्प्यूटर साइंस ब्रांच की प्राप्तांक प्रतिशत कटऑफ 68 प्रतिशत, आईआईटी दिल्ली की 65 प्रतिशत, मद्रास की 61 प्रतिशत, कानपुर की 60 प्रतिशत, खडगपुर की 58 प्रतिशत, रूडकी की 55 प्रतिशत, गुवाहाटी की 53 प्रतिशत, हैदराबाद की 51 प्रतिशत, बीएचयू की 48 प्रतिशत व टॉप-10 आईआईटी में शामिल आईआईटी इंदौर की 45 प्रतिशत प्राप्तांक सीएस की कटऑफ रही। इसके अतिरिक्त जेन्डर न्यूट्रल पूल कोटे से ओपन कैटेगरी में 31 प्रतिशत प्राप्तांक वाले विद्यार्थी को आईआईटी भिलाई में कम्प्यूटर साइंस ब्रांच में प्रवेश मिला।
कैटेगरी में इन प्रतिशत प्राप्तांक पर मिली आईआईटी सीएस
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि आईआईटी बॉम्बे की जेन्डर न्यूट्रल पूल कोटे से सीएस की ईडब्ल्यूएस कैटेगरी की कटऑफ 65 प्रतिशत, ओबीसी की 53 प्रतिशत, एससी की 45 प्रतिशत व एसटी की 40 प्रतिशत प्राप्तांक रही। वहीं आईआईटी दिल्ली की ईडब्ल्यूएस कैटेगरी की 60 प्रतिशत, ओबीसी की 50 प्रतिशत, एससी व एसटी की 40 प्रतिशत, वहीं टॉप-10 आईआईटी में शामिल आईआईटी इंदौर की ईडब्ल्यूएस की कटऑफ 41 प्रतिशत, ओबीसी की 36 प्रतिशत, एससी की 26 व एसटी की 21 प्रतिशत प्राप्तांक रही। ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 29 प्रतिशत पर अंतिम आईआईटी की सीएस ओबीसी में 26 प्रतिशत पर, एससी में 14 प्रतिशत व एसटी में 13 प्रतिशत प्राप्तांक पर आईआईटी भिलाई में कम्प्यूटर साइंस ब्रांच में एडमिशन मिला।
छात्राओं को कम प्रतिशत प्राप्तांक पर भी सीएस
इस वर्ष आईआईटी बॉम्बे फीमेल पूल कोटे से सीएस ब्रांच ओपन कैटेगरी में 58 प्रतिशत, दिल्ली में 54 प्रतिशत, मद्रास में 51 प्रतिशत, कानपुर 50 प्रतिशत, खड़गपुर 48, रूडकी एवं हैदराबाद 43 प्रतिशत, गुवाहाटी 41, बीएचयू 39 और आईआईटी इंदौर में 38 प्रतिशत प्राप्तांक रही। साथ ही 27 प्रतिशत प्राप्तांक हासिल करने वाली छात्रा को भी अंतिम आईआईटी भिलाई में सीएस ब्रांच में प्रवेश मिला। ईडब्ल्यूएस में फीमेल पूल कोटे से 22 प्रतिशत प्राप्तांक ओबीसी में 20 प्रतिशत प्राप्तांक, एससी में 13 प्रतिशत, एससी में 9 प्रतिशत प्राप्तांक पर अंतिम आईआईटी भिलाई में कम्प्यूटर साइंस ब्रांच में प्रवेश मिला।
इसलिए गिरी कटऑफ
इस वर्ष जेईई एडवांस्ड परीक्षा 360 अंकों की हुई। पेपर-1 व पेपर-2, 180-180 अंकों की हुआ। विद्यार्थियों को मिले प्रवेश इन्हीं अंकों में से प्राप्त प्राप्तांकों के प्रतिशत पर आधारित है। यह जेईई-एडवांस्ड परीक्षा गत वर्षों के मुकाबले कठिनतम स्तर की रही। ऐसे में कम प्राप्तांक वाले विद्यार्थियों को शीर्ष आईआईटी में सीएस ब्रांच प्राप्त हुई।
Published on:
16 Nov 2022 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
