11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

शादी में घोड़ी लेकर जा रहा था, रास्ते में मिला मौत का कुंआ

झालावाड़ जिले के घाटोली थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात घोड़ी सहित सवार कुएं में गिर गया। इससे दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर ग्रामीणों और पुलिस ने शनिवार सुबह दोनों के शव निकाले गए।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Jun 17, 2023

mout_ka_kua.jpg

झालावाड़ जिले के घाटोली थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात घोड़ी सहित सवार कुएं में गिर गया। इससे दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर ग्रामीणों और पुलिस ने शनिवार सुबह दोनों के शव निकाले गए।

घाटोली थानाधिकारी इब्राहिम मोहम्मद ने बताया कि शुक्रवार रात बींदा गांव में एक विवाह समारोह में निकासी में घोड़ी लाई गई थी। निकासी के बाद क्षेत्र के पोलाव गांव निवासी रामलाल पुत्र प्रभुलाल मीना सवारी करने के लिए घोड़ी को ले गया। इस दौरान बींदा गांव के कच्चे रास्ते पर अंधेरे के कारण कुआं दिखाई नहीं दिया और वो घोड़ी सहित कुएं में जा गिरा। अंधेरा और सुनसान इलाका होने से रामलाल की चीख पुकार कुएं में ही दब कर रह गई।

नहीं आए तो ग्रामीणों ने तलाश की

देर रात तक भी जब घोड़ी व सवार गांव में वापस नहीं आए तो ग्रामीणों ने तलाश की। इस दौरान शनिवार सुबह कुएं में दोनों के शव मिले। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव निकाले। पुलिस ने मृतक के पुत्र भूरालाल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बच्चा भी गिरा कुएं तब हादसे का पता चला
हादसे का पता तब चला जब एक बालक भी उसी कुएं में जा गिरा। हुआ यूं कि शादी में शामिल होने गांव के कुछ युवक उसी रास्ते से जा रहे थे। इस बीच उनके साथ जा रहा 10 साल का बालक उसी कुएं में गिर गया। बालक को निकालने जब ग्रामीण दौड़े तब घोड़ी और सवार की मौत का पता चला। बालक को हल्की चोट आई।