कोटा

कोटा बैराज की डाउन स्ट्रीम पर मिला अधेड़ का शव

कोटा बैराज के पास डाउनस्ट्रीम शव पानी में मिला, निगम गोताखोरों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला

less than 1 minute read
Mar 06, 2020
कोटा बैराज की डाउन स्ट्रीम पर मिला अधेड़ का शव

कोटा . शुक्रवार को कोटा बैराज की समांतर पुलिया के नीचे राह चलते लोगों को चंबल डाउनस्ट्रीम में युवक का शव दिखाई दिया शव की सूचना पर हड़कंप मच गया लोगों ने इसकी सुचना निगम गोताखोर को दी । सुचना पर पुलिस व नगर निगम गोताखोर मौके पर पहुंचे डाउनस्ट्रीम में उतर कर निगम गोताखोर पुलिस ने शव की शिनाख्त की लेकिन कोई सफलता हासिल नहीं हुई।

निगम गोताखोरों ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला पुलिस अज्ञात व्यक्ति के शव की शिनाख्त मैं जुट गई है शव को एमबीएस के मोर्चरी में रखवाया गया अभी तक पहचान नहीं हो पाई है इसके कारण पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है सभी थानों में पुलिस ने सूचना कर दी।

ये भी पढ़ें

घर घर से नहीं उठेगा कचरा

नगर निगम के टिपर कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी। पिछले 3 माह से कर्मचारियों का वेतन नहीं मिला। होली का त्यौहार आने पर भी ठेकेदार ने नहीं दिया टिपर कर्मचारियों का वेतन इसलिए आज हड़ताल कर किया विरोध प्रदर्शन किया ।

Published on:
06 Mar 2020 03:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर