
कोटा . कांग्रेस अनुसूचित जन जाति प्रकोष्ठ बूंदी के जिलाध्यक्ष ने बुधवार को पार्षद राखी गौतम के पति विद्याशंकर गौतम के खिलाफ कार में तोडफ़ोड़ व जाति शब्दों से अपमानित करने का मुकदमा नयापुरा थाने में दर्ज कराया है।
Big News: राजावत ने दी चेतावनी: नॉर्दन बाइपास पर जिस दिन टोल नाका लगा उसी दिन उखाड़ फेंक देंगे तम्बू
बंूदी के देवपुरा निवासी दीपक मीणा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वे अपनी कार से बुधवार को दिन में रेलवे स्टेशन से नयापुरा की तरफ जा रहे थे। उसी समय विद्या शंकर गौतम अपने साथियों के साथ उनकी कार का पीछा करते हुए आ रहे थे। नयापुरा में उम्मेद पार्क के पास विद्याशंकर ने उनकी कार के आगे अपनी कारें लगा दी। रुकते ही उन्होंने कार से ल_ व धारदार हथियार निकालकर उनकी कार पर वार किए। इससे उनकी कार का शीशा व गेट टूट गए।
उन्होंने जाति शब्दों से अपमानित करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद वे जान बचाकर नयापुरा थाने गए। दीपक ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि विद्या शंकर उनसे अगस्त 2017 से ही राजनीतिक द्वेषता रखते हैं। इधर, नयापुरा थानाधिकारी हरीश भारती ने बताया कि दीपक की रिपोर्ट पर विद्याशंकर समेत अन्य के खिलाफ एससी एससी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
पार्षद पति विघाशंकर गौतम ने कहा, हम लोग नयापुरा में प्रदर्शन में शामिल होने आए थे। वहां दीपक ने मुझे फोन कर धमकी देते हुए पूछा कि मैं कहां हूं। मैंने नयापुरा होने की बात कही थी। दोनों का कार से आमना-सामना जरूर हुआ था लेकिन मैंने न तो कोई तोडफ़ोड़ की और न ही अपमानित किया।
Published on:
05 Apr 2018 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
