18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big News: कोटा में पार्षद पति ने कांग्रेस एससी-एसटी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष की कार पर बरसाए लट्ठ, जान से मारने की दी धमकी

कांग्रेस अनुसूचित जन जाति प्रकोष्ठ बूंदी जिलाध्यक्ष ने पार्षद राखी गौतम के पति विद्याशंकर गौतम के खिलाफ कार में तोडफ़ोड़ करने का मामला दर्ज कराया है।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Apr 05, 2018

Deadly attack on Congress President

कोटा . कांग्रेस अनुसूचित जन जाति प्रकोष्ठ बूंदी के जिलाध्यक्ष ने बुधवार को पार्षद राखी गौतम के पति विद्याशंकर गौतम के खिलाफ कार में तोडफ़ोड़ व जाति शब्दों से अपमानित करने का मुकदमा नयापुरा थाने में दर्ज कराया है।

Big News: राजावत ने दी चेतावनी: नॉर्दन बाइपास पर जिस दिन टोल नाका लगा उसी दिन उखाड़ फेंक देंगे तम्बू

बंूदी के देवपुरा निवासी दीपक मीणा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वे अपनी कार से बुधवार को दिन में रेलवे स्टेशन से नयापुरा की तरफ जा रहे थे। उसी समय विद्या शंकर गौतम अपने साथियों के साथ उनकी कार का पीछा करते हुए आ रहे थे। नयापुरा में उम्मेद पार्क के पास विद्याशंकर ने उनकी कार के आगे अपनी कारें लगा दी। रुकते ही उन्होंने कार से ल_ व धारदार हथियार निकालकर उनकी कार पर वार किए। इससे उनकी कार का शीशा व गेट टूट गए।

Read More: राज्यपाल बोले-महिलाओं को आरक्षण मिलते ही देश की राजनीति में लग जाएंगे चार चांद

उन्होंने जाति शब्दों से अपमानित करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद वे जान बचाकर नयापुरा थाने गए। दीपक ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि विद्या शंकर उनसे अगस्त 2017 से ही राजनीतिक द्वेषता रखते हैं। इधर, नयापुरा थानाधिकारी हरीश भारती ने बताया कि दीपक की रिपोर्ट पर विद्याशंकर समेत अन्य के खिलाफ एससी एससी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

Read More: राज्यपाल ने दी सख्त हिदायत, छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करें कुलपति

पार्षद पति विघाशंकर गौतम ने कहा, हम लोग नयापुरा में प्रदर्शन में शामिल होने आए थे। वहां दीपक ने मुझे फोन कर धमकी देते हुए पूछा कि मैं कहां हूं। मैंने नयापुरा होने की बात कही थी। दोनों का कार से आमना-सामना जरूर हुआ था लेकिन मैंने न तो कोई तोडफ़ोड़ की और न ही अपमानित किया।