13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Thrill Story: 3 का काल बनकर आया हाड़ौती बंद का दिन, 2 आखरी बार चले पैदल, 1 की लाश कुएं में तैरती मिली

हाडौती बंद के दौरान हाडौती में तीन मौत हो गई व एक गम्भीर घालय हो गया।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

abhishek jain

Jan 13, 2018

Dead Body

विश्व हिंदु परिषद के आह्वान पर शुक्रवार को पूरा हाड़ौती बंद था। यह दिन हाडौती के 4 लागों पर गाज बनकर गिरा। इस दिन हाडौती में तीन मौत हो गई व एक गंभीर घायल हो गया।

महिला की मौत, युवक घायल
कोटा. शहर के दो थाना क्षेत्रों में शुक्रवार को हुए अलग-अलग हादसों में एक महिला की मौत हो गई जबकि एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।अनंतपुरा थाना क्षेत्र के रीको रानपुर औद्योगिक क्षेत्र में लोडिंग वाहन की टक्कर से महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गुना के तारापुर हाल शिव एडिबल रीको क्षेत्र निवासी उमा बाई मामा भील (35) यहां फैक्ट्री में काम करती थी। वह दोपहर में पैदल जा रही थी, तभी पीछे से आए लोडिंग वाहन ने उसे टक्कर मार दी। उसे फैक्ट्री कर्मचारी अस्पताल लेकर गए, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया है। मृतका के पति दिनेश के शहर से बाहर होने से उसके आने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Read More: हाडौ़ती बंद : कोटा के स्टेशन और छावनी में हंगामा, दो पक्षों में तकरार, हालात काबू करने में छूटे पुलिस के पसीने

वहीं किशोरपुरा थाना क्षेत्र में बस की टक्कर से युवक गम्भीर घायल हो गया। थानाधिकारी ताराचंद ने बताया कि छत्रपुरा निवासी अजय सिंह (36) बाइक से सीएडी चौराहे से रावतभाटा रोड की तरफ जा रहा था। चम्बल गार्डन रोड पर आ रही भारी पानी संयंत्र रावतभाटा की बस ने बाइक के पीछे से टक्कर मार दी। इससे अजय गम्भीर घायल हो गया। उसे दादाबाड़ी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। उसकी हालत गम्भीर है। वहीं पुलिस ने बस को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है।

Read More: रास्ते चलते जख्म दे रहा है ये, अब बेटे को छोडने जा रही मां को बनाया नि‍शाना

कुएं में मिला युवक का शव
झालावाड़/अकलेरा. थाना क्षेत्र के गाजिया जयमल गांव से पुलिस ने युवक का शव कुएं से गुरुवार रात बरामद किया। मृतक के पिता की रिपोर्ट पर चार दोस्तों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया।
सीआई हेमराज मुंड ने बताया कि गादिया जयमल निवासी मानसिंह (22) देर शाम गांव के ही चार दोस्त राजू, बंशी, अमरसिंह और गोकुल के साथ कुएं पर पार्टी करने गया था। इसके बाद उसका देर रात करीब 11 बजे कुएं में शव होने की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला और सीएससी अकलेरा में लेकर आए, यहां शक्रवार को मेडिकल बोर्ड के डॉ. द्वारकालाल मीणा, सतेंद्र सिंह एवं नितिन शर्मा की टीम ने पोस्टमार्टम किया। इसके बाद शव परिजनों को सौंपा। मृतक के पिता दुलीचंद की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर की। चिकित्सा कर्मियों ने बताया कि पानी में डूबने से युवक की मौत हुई। शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं है।

Read More: छुटपुट घटनाओं को छोड़कर सफल रहा हाड़ौती बंद ....देखिए तस्वीरें...


क्रेन की चपेट में आए वृद्ध की मौत
बूंदी/हिण्डोली.एनएच-52 से हिंडोली की तरफ आने वाले कट पर क्रेन की चपेट में आने से घायल हुए बुजुर्ग की गुरुवार रात कोटा चिकित्सालय में मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बाबाजी का बरड़ा निवासी धन्नानाथ योगी (60) दोपहर को बाइक से घर से तहसील कार्यालय जा रहा था। तभी एनएच 52 के कटसे हिंडोली की ओर आते वक्त देवली की ओर से आ रही क्रेन की चपेट में आ गया। धन्नालाल को गंभीर घायल हाल में कोटा लेकर गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। के्रन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।