25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुर्घटना में मादा जरख की मौत , पोस्टमार्टम कर शव का निस्तारण किया

कोटा. शहर के समीप केवलनगर क्षेत्र में वाहन की टक्कर से एक मादा जरख की मौत हो गई। सोमवार को इसका पोस्टमार्टम कर निस्तारण किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Hemant Sharma

Jul 05, 2021

jarakh dead

दुर्घटना में मादा जरख की मौत , पोस्टमार्टम कर शव का निस्तारण किया

कोटा. शहर के समीप केवलनगर क्षेत्र में वाहन की टक्कर से एक मादा जरख की मौत हो गई। सोमवार को इसका पोस्टमार्टम कर निस्तारण किया गया। लाडपुरा रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रदीप सिंह ने बताया कि संभवतया वाहन की टक्कर से जरख की मौत हुई। उन्होंने बताया कि रविवार को केवलनगर से घायल जरख की सूचना मिली थी, इस पर धर्मेग्न्द्र चौधरी व वीरेन्द्र सिंह समेत अन्य वनकर्मियों की टीम मौके पर गई व जरख को लेकर आई।

शव का सोमवार को मोखापाड़ा स्थित बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय में चिकित्सकों का तीन सदस्यीय बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम करवरया गया। टीम के सदस्य डॉ. अखिलेश पाण्डेय, डॉ लीला राम व डॉ अवनी की टीम ने पोस्टमार्टम किया।

डॉ. पाण्डेय के अनुसार मादा जरख वयस्क थी। इसकी आयु लगभग चार वर्ष की थी। पोस्र्टमार्टम करने से पहले इसका माप तोल किया गया। इसमें, वजन 36 किलोग्राम व पूंछ सहित लम्बाई 140 व उंचाई 71 सेन्टीमीटर पाई गई। जरख के पिछले दाहिने पैर की हड्डियां टूटी हुई थी। यह संभवतया किसी वाहन के टक्कर से टूटी। इसकी मृत्यु अत्यधिक रक्तस्राव से हुई। पोस्टमार्टम के बाद शव का निस्तारण कर दिया गया।