कोटा. दीपावली की रात ( Deepawali festival ) शहर में दो अलग-अलग जगहों पर भीषण आगजनी की घटनाएं हुई। ( Fire Incident ) जिसमें लाखों का नुकसान हो गया। ( Fire in Home And Shop ) रातभर फायर ब्रिगेड ( fire brigade ) की दमकलें सड़कों पर दौड़ती रही। जानकारी के अनुसार अनंतपुरा क्षेत्र में रामदेव मंदिर के पास मकान के नीचे बनी दुकानों में भीषण आग लग गई। इससे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो मंजिला मकान के नीचे 8 दुकाने बनी हुई है। इनमें से तीन दुकानों में आग लग गई। सबसे पहले बर्तन की दुकान में शोर्ट सर्किट होने से आग लगी। ( Short circuit ) जिसने थोड़ी ही देर में विकराल रूप घारण कर लिया ( Fierce fire ) और पास की कपड़ों की दुकान को चपेट में ले लिया।
आग इतनी भयानक थी कि दीवारे तक तड़क गई। आग की लपटे तेजी से बढ़ती हुई तीसरी रेडिमेड गारमेंट की दुकान तक पहुंच गई और देखते ही देखते पूरी दुकान जलकर आग की आगोश में समा गई। दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। ( Terrible fire ) दुकान से निकलता धुआं देख पड़ोसियों ने अग्निशमन विभाग व पुलिस को सूचना दी। इसके बाद हो-हल्ला मचाकर मकान की दूसरी मंजिल पर सो रहे लोगों को जगाया। लोगों के चिल्लाने की आवाज सुन दुकान में काम करने वाले कर्मचारी प्रदीप ने कमरे से निकलकर बाहर देखा तो उसके होश उड़ गए।
Read More: मातम में बदली दीपावली की खुशियां, विवाहिता ने 80 फीट गहरे कुए में कूद खत्म की जिंदगी
मकान की पहली मंजिल आग की चपेट में आ चुकी थी। उसे बचाने के लिए पड़ोसी शाहरूख पास के मकान की छत से होता हुआ उसके पास पहुंचा और उसे सीढिय़ों के रास्ते नीचे लाने का प्रयास किया लेकिन आग तेजी से फैलती हुई दूसरी मंजिल तक पहुंच चुकी थी। ऐसे में दोनों ने दूसरी मंजिल की छत से नीचे कूदकर जान बचाई। कूदने से दोनों के हाथ-पैर फ्रेक्चर हो गए। सूचना के एक घंटे बाद दमकल मौके पर पहुंची और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आगजनी की घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।
लाखों का नुकसान
आग की घटना से बर्तन की दुकान में 10 लाख, कपड़े की दुकान में 7 लाख, रेडिमेड गारमेंट में 5 लाख का नुकसान हुआ है।
Diwali Special: 70 साल पहले कोटा में यूं मनाई जाती थी दिपावली, दिल दहला देता था कारबेट का धमाका और चाबी पटाखा
पैनल बॉक्स की चिंगारी से मकान में लगी आग
इधर, तलवंडी स्थित निजी हॉस्पिटल के पास एक मकान में बिजली के पैनल बॉक्स में शोर्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग की सूचना पर एक दमकल पहुंची और एक घंटे में काबू पाया। मकान मालिक रजत खुराना ने बताया कि दमकल समय पर नहीं पहुंचती तो पूरा मकान आग की चपेट में आ जाता।