18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Wildlife: एमबीएस अस्पताल के हॉस्टल में घुसा बारहसिंगा

शहर के बीचोंबीच स्थित एमबीएस अस्पताल परिसर स्थित रेजिडेंट डॉक्टर्स के हॉस्टल परिसर में शनिवार सुबह एक बारहसिंघा घुस गया और पोर्च में जाकर बैठक गया।

Google source verification

शहर के बीचोंबीच स्थित एमबीएस अस्पताल परिसर स्थित रेजिडेंट डॉक्टर्स के हॉस्टल परिसर में शनिवार सुबह एक बारहसिंघा घुस गया और पोर्च में जाकर बैठक गया। रेजिडेंट चिकित्सकों ने इसकी सूचना अस्पताल अधीक्षक को दी। इसके बाद वन विभाग की टीम को सूचना दी गई।

यह भी पढ़ें: Weather Alert: राजस्थान के इन जिनों में आज यलो व ऑरेंज अलर्ट, गांधीसागर का जलस्तर पहुंचा 1301.60 फीट

रेजीडेंट चिकित्सकों ने बताया कि बारहसिंघा हॉस्टल परिसर में आकर पोर्च में बैठ नजर आया। वहां रहने वाले रेजिडेंट डाक्टरों ने उसके फोटो, वीडियों भी बनाए। बताया जा रहा है कि पास ही सैन्य क्षेत्र में वन्यजीव रहते हैं। बारहसिंघा सैन्य क्षेत्र से निकलकर एमबीएस अस्पताल परिसर स्थित हॉस्टल में गुस गया। इससे पहले भी बारहसिंघा के मुख्य सडक़ों व भीमगंजमंडी क्षेत्र में कई बार सडक़ों पर आ चुका है।

रेजिडेंट डॉक्टरों ने बताया कि हॉस्टल में जहरीले जीव जन्तुओं की भरमार की पहले भी अस्पताल अधीक्षक को सूचित करने के बाद भी कोई समस्या का हल नहीं हो पाया। हॉस्टल की अव्यवस्थाओं को सुधारने की मांग को लेकर रेजिडेंट डाक्टरों ने दूसरे दिन शनिवार को भी दो घंटे कार्य बहिष्कार किया।